रायपुर: सावन के तीसरे सोमवार को शहर के महादेवघाट स्थित हटकेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्त यहां भगवान शंकर की पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. शहर का यह मंदिर काफी पुराना और ऐतिहासिक है. खासकर सावन के महीने में इस मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. इस मंदिर में मेले जैसा माहौल पूरे महीने भर रहता है. खासतौर पर सावन में पड़ने वाले सोमवार को भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है.
आज सावन सोमवार के साथ नागपंचमी भी
सावन सोमवार के साथ-साथ आज नागपंचमी का पर्व भी है, जो इस सोमवार को और भी खास बना रहा है. लगभग 125 सालों के बाद ऐसा संयोग आया है कि सावन सोमवार और नागपंचमी एक साथ पड़ा है, जिससे आज के दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है. इस दिन नाग-नागिन की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. भक्त नाग-नागिन को दूध अर्पित करने के साथ ही उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं. हमारी ये परंपराएं हमें ये संदेश देती हैं कि हम सभी जीवों की, प्रकृति की रक्षा करें.
भक्त कर रहे भोले बाबा को प्रसन्न
श्रद्धालु अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के मंत्रों का जाप कर प्रसन्न कर कर रहे हैं. मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए भगवान भोलेनाथ को जल, धतूरा, बेलपत्ती, दूध, फल, फूल, आदि अर्पित करते हैं.
कुंवारी कन्याएं रखती हैं उपवास
सावन के महीने में खासकर सोमवार के दिन उपवास रहकर भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं. ऐसी कन्याएं जो कुंवारी है, या किसी तरह का गुण दोष है, उन कन्याओं के लिए सावन का महीना बेहद खास माना जाता है. कन्याएं सोमवार को व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई तरह से पूजा अर्चना करती हैं.
कांवरिए पहुंचे बाबा हटकेश्वर के धाम
सावन के महीने में कांवरिये भी कांवर लेकर, भोलेनाथ को जल चढ़ाने हटकेश्वर नाथ के धाम पहुंचते हैं. उनका अभिषेक करते हैं. वे अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवान की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करते हैं.
सपेरे भी नाग-नागिन को लेकर पहुंचे बाबा के धाम
सोमवार होने के साथ ही नाग पंचमी का पर्व होने के कारण सपेरे भी नाग-नगिन को लेकर महादेव घाट के हटकेश्वर नाथ के धाम पहुंचे हैं. यहां भक्तजन नाग-नागिन के जोड़े का दर्शन कर अपनी श्रद्धा अनुसार पूजा अर्चना कर रहे हैं.