ETV Bharat / state

रायपुर के केनरा बैंक में उठाईगिरी के दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में केनरा बैक से दिनदहाड़े उठाईगिरी का मामला सामने (Stolen from Canara Bank in Raipur ) आया है. मामले की जांच के बाद 48 घंटे में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया(Two accused arrested).

Two accused arrested in burglary
लाखों रुपए की उठाईगिरी
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 4:01 PM IST

रायपुर: तेलीबांधा स्थित केनरा बैंक से दिनदहाड़े उठाईगिरी का मामला (stolen from Canara Bank in Raipur) सामने आया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद तेलीबांधा पुलिस (Telibandha police station ) ने 48 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें मुंशी और उसका एक अन्य साथी शामिल है. तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया (Two accused arrested) है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख 49 हजार 500 रुपए और सोने के जेवरात सहित दुपहिया वाहन जब्त किए हैं.

योजनाबद्ध तरीके से आरेपी देता था घटना को अंजाम

तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला (Telibandha police station in charge Sonal Gwala) के मुताबिक आरोपी मुंशी योजनाबद्ध तरीके से उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया करता था. आरोपियों ने हाल ही में इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. जिसके बाद साइबर सेल और तेलीबांधा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपी प्रभात नायक और हेमंत तिवारी रायपुर के विधानसभा थाना और तेलीबांधा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:जशपुर में कहीं नक्सली आहट तो नहीं, बीती रात दो जेसीबी जलकर खाक

48 घंटे की भीतर आरोपी हुए गिरफ्तार

इस विषय में तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी भारत भूषण गुप्ता का अवंती विहार में एशियन भारत कंस्ट्रक्शन की दुकान है. इस फर्म के नाम से तेलीबांधा स्थित केनरा बैंक में खाता है.फर्म के कर्मचारी प्रभात नायक के माध्यम से दुकान की बिक्री रकम बैंक में जमा करने भेजता था. 14 दिसंबर को सुबह के समय 4 लाख 14 हजार रुपए फर्म के कर्मचारी प्रभात नायक तेलीबांधा के केनरा बैंक में जमा करने गया था. यह सूचना फर्म के मालिक भारत भूषण गुप्ता को दी गई कि रुपयों से भरा हुआ बैग बैंक से गायब हो गया है. जिसके बाद फर्म के मालिक ने तेलीबांधा थाने में पैसों से भरा बैग गायब होने का मामला दर्ज कराया था. मामले की जानकारी मिलने के 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

रायपुर: तेलीबांधा स्थित केनरा बैंक से दिनदहाड़े उठाईगिरी का मामला (stolen from Canara Bank in Raipur) सामने आया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद तेलीबांधा पुलिस (Telibandha police station ) ने 48 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें मुंशी और उसका एक अन्य साथी शामिल है. तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया (Two accused arrested) है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख 49 हजार 500 रुपए और सोने के जेवरात सहित दुपहिया वाहन जब्त किए हैं.

योजनाबद्ध तरीके से आरेपी देता था घटना को अंजाम

तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला (Telibandha police station in charge Sonal Gwala) के मुताबिक आरोपी मुंशी योजनाबद्ध तरीके से उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया करता था. आरोपियों ने हाल ही में इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. जिसके बाद साइबर सेल और तेलीबांधा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपी प्रभात नायक और हेमंत तिवारी रायपुर के विधानसभा थाना और तेलीबांधा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:जशपुर में कहीं नक्सली आहट तो नहीं, बीती रात दो जेसीबी जलकर खाक

48 घंटे की भीतर आरोपी हुए गिरफ्तार

इस विषय में तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी भारत भूषण गुप्ता का अवंती विहार में एशियन भारत कंस्ट्रक्शन की दुकान है. इस फर्म के नाम से तेलीबांधा स्थित केनरा बैंक में खाता है.फर्म के कर्मचारी प्रभात नायक के माध्यम से दुकान की बिक्री रकम बैंक में जमा करने भेजता था. 14 दिसंबर को सुबह के समय 4 लाख 14 हजार रुपए फर्म के कर्मचारी प्रभात नायक तेलीबांधा के केनरा बैंक में जमा करने गया था. यह सूचना फर्म के मालिक भारत भूषण गुप्ता को दी गई कि रुपयों से भरा हुआ बैग बैंक से गायब हो गया है. जिसके बाद फर्म के मालिक ने तेलीबांधा थाने में पैसों से भरा बैग गायब होने का मामला दर्ज कराया था. मामले की जानकारी मिलने के 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.