रायपुर: प्रशासन की उदानसीनता के चलते शहर के कई गार्डन इन दिनों बदहाल स्थिति में हैं. देखरेख के अभाव में गार्डन और पार्क में अव्यवस्था का आलम है. शासन द्वारा बनाये गए गार्डनों में अब लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. स्वास्थ के प्रति जागरूक लोग सुबह से ही गार्डनों में अपने सुबह की शुरुआत करते हैं.
साफ-सफाई की कमी
रायपुर के कबीरनगर इलाके में शासन की ओर से बनाए गए उड़ान गार्डन आज साफ सफाई के अभाव में कचरे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं. वहीं बच्चों के लिए लगाए गए झूले भी टूटे हुए हैं. इससे कभी भी हादसा हो सकता है.
पढ़ें: SPECIAL: उदासीनता के शिकार गुरु तेग बहादुर उद्यान में बच्चे आकर हो रहे हैं निराश
बंद पड़ा फव्वारा
गार्डन से लगे बाउंड्रीवॉल के सामने सीवरेज का ढक्कन भी खुला हुआ है. जो कि दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है. गार्डन में लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए फव्वारा भी बंद पड़ा हुआ है. जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. जिसपर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं.