ETV Bharat / state

कुम्हारी फ्लाईओवर हादसा : अनाथ बच्ची अन्नू देवांगन की जिम्मेदारी उठाएगी भूपेश सरकार - CM Bhupesh Baghel

कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज हादसे में अनाथ हुई बच्ची को बघेल सरकार ने गोद लेने का फैसला लिया है. kumhari overbridge accident. इस बारे में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी Baghel government adopt orphaned girl Annu है.आपको बता दें कि 9-10 दिसंबर की रात 12 बजे के कुम्हारी निर्माणाधीन फ्लाइओवर से एक बाइक नीचे गिर गई थी. इस हादसे में रायपुर के चंगोराभाठा निवासी आजू राम देवांगन और उनकी पत्नी निर्मला देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई . बाइक पर सवार 13 साल की उनकी बेटी अन्नू देवांगन घायल हुई थी.durg latest news

Girl injured in Kumhari flyover accident
कुम्हारी फ्लाईओव्हर हादसे में घायल बच्ची
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 5:17 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है. कुम्हारी निर्माणाधीन फ्लाईओवर kumhari overbridge accident से गिरकर एक दंपती की मौत हुई थी. इस हादसे में उनकी बेटी का सारा खर्च अब राज्य सरकार उठाएगी.इस हादसे की जानकारी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने दोषी कंपनी पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उसके बाद निर्माण एजेंसी रॉयल इंफ्रा के इंजीनियर को इसके लिए जिम्मेदार पाया गया. प्रशासन से बातचीत के बाद कंपनी ने अन्नू देवांगन को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की. बाद में प्रशासन ने यह चेक बच्ची को दिलवाया.

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दी जानकारी : इस हादसे में घायल हुई अनाथ बच्ची जब अस्पताल से वापस घर लौटी तो सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel ने उसकी जानकारी ली. इसके बाद उसकी जिम्मेदारी उठाने की बात Baghel government adopt orphaned girl Annu कही. सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा कि '' इस दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची अब हम सबकी जिम्मेदारी है. हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है.बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है.''

  • इस दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची अब हम सबकी जिम्मेदारी है।

    हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है।

    बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है। https://t.co/D2Gx7nAt7r

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे का कौन था जिम्मेदार : हादसे के लिए फ्लाइओवर निर्माणी कंपनी रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड Royal Infra Construction Private Limited को जिम्मेदार बताया गया. इस मामले में सीएम से मिले निर्देश के बाद दुर्ग पुलिस ने पिछले हफ्ते कंपनी के सीनियर इंजीनियर पीयूष पाढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर जितेंद्र जैन, श्रेयांश जैन, प्रोजेक्ट हेड अनिरुद्ध जैन और प्रोजेक्ट मैनेजर सांतनु मलिक को भी आरोपी बनाया है. ये सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें- कुम्हारी फ्लाईओव्हर हादसा मामले में कंपनी का इंजीनियर अरेस्ट

कैसे हुआ था हादसा : 9 दिसंबर की रात 11.30 बजे आजू राम देवांगन जंजगिरी से शादी समारोह में शामिल होने के बाद रायपुर चंगोराभाठा अपने घर वापस आ रहे थे.उसके साथ बाइक सीजी 04 एनवी 5125 में उनकी पत्नी निर्मला देवांगन और बेटी अन्नू देवांगन थी. आजू राम ने अपनी बाइक से भिलाई से रायपुर जाने वाले साइड के ब्रिज जा रहा था.इसी दौरान उसने देखा ब्रिज के ऊपर सड़क नहीं है. आनन फानन ने अचानक गाड़ी में ब्रेक मारी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आजूराम और उनकी बेटी बाइक समेत नीचे गिर गए थे. जबकि पत्नी पिलर से टकराकर वहीं लटक गई थी.durg latest news

रायपुर : छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है. कुम्हारी निर्माणाधीन फ्लाईओवर kumhari overbridge accident से गिरकर एक दंपती की मौत हुई थी. इस हादसे में उनकी बेटी का सारा खर्च अब राज्य सरकार उठाएगी.इस हादसे की जानकारी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने दोषी कंपनी पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उसके बाद निर्माण एजेंसी रॉयल इंफ्रा के इंजीनियर को इसके लिए जिम्मेदार पाया गया. प्रशासन से बातचीत के बाद कंपनी ने अन्नू देवांगन को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की. बाद में प्रशासन ने यह चेक बच्ची को दिलवाया.

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दी जानकारी : इस हादसे में घायल हुई अनाथ बच्ची जब अस्पताल से वापस घर लौटी तो सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel ने उसकी जानकारी ली. इसके बाद उसकी जिम्मेदारी उठाने की बात Baghel government adopt orphaned girl Annu कही. सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा कि '' इस दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची अब हम सबकी जिम्मेदारी है. हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है.बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है.''

  • इस दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची अब हम सबकी जिम्मेदारी है।

    हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है।

    बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है। https://t.co/D2Gx7nAt7r

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे का कौन था जिम्मेदार : हादसे के लिए फ्लाइओवर निर्माणी कंपनी रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड Royal Infra Construction Private Limited को जिम्मेदार बताया गया. इस मामले में सीएम से मिले निर्देश के बाद दुर्ग पुलिस ने पिछले हफ्ते कंपनी के सीनियर इंजीनियर पीयूष पाढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर जितेंद्र जैन, श्रेयांश जैन, प्रोजेक्ट हेड अनिरुद्ध जैन और प्रोजेक्ट मैनेजर सांतनु मलिक को भी आरोपी बनाया है. ये सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें- कुम्हारी फ्लाईओव्हर हादसा मामले में कंपनी का इंजीनियर अरेस्ट

कैसे हुआ था हादसा : 9 दिसंबर की रात 11.30 बजे आजू राम देवांगन जंजगिरी से शादी समारोह में शामिल होने के बाद रायपुर चंगोराभाठा अपने घर वापस आ रहे थे.उसके साथ बाइक सीजी 04 एनवी 5125 में उनकी पत्नी निर्मला देवांगन और बेटी अन्नू देवांगन थी. आजू राम ने अपनी बाइक से भिलाई से रायपुर जाने वाले साइड के ब्रिज जा रहा था.इसी दौरान उसने देखा ब्रिज के ऊपर सड़क नहीं है. आनन फानन ने अचानक गाड़ी में ब्रेक मारी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आजूराम और उनकी बेटी बाइक समेत नीचे गिर गए थे. जबकि पत्नी पिलर से टकराकर वहीं लटक गई थी.durg latest news

Last Updated : Dec 20, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.