रायपुर: सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा फेरबदल किया हैं. कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ का नया प्रभारी बनाया गया. इससे पहले पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी थे. छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने पर कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार जताया. ट्वीट में उन्होंने लिखा "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, हमारी नेता सोनिया गांधी जी और जन-जन के प्रिय नेता राहुल गांधी जी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं"
-
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी नियुक्त किए जाने पर
— Kumari Selja (@kumari_selja) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी और जन-जन के प्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं। (1/2) pic.twitter.com/VWwf8kb0pW
">भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी नियुक्त किए जाने पर
— Kumari Selja (@kumari_selja) December 6, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी और जन-जन के प्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं। (1/2) pic.twitter.com/VWwf8kb0pWभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी नियुक्त किए जाने पर
— Kumari Selja (@kumari_selja) December 6, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी और जन-जन के प्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं। (1/2) pic.twitter.com/VWwf8kb0pW
छत्तीसगढ़ के साथ ही राजस्थान और हरियाणा का भी कांग्रेस प्रभारी बदला गया है. कांग्रेस में नई नियुक्तियों के संबंध में महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया है. पार्टी ने सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है. उन्हें संचालन समिति का सदस्य भी बनाया है. रंधावा पंजाब में डिप्टी सीएम रहे हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय राजस्थान में है. इसी दौरान राजस्थान का कांग्रेस प्रभारी बदल दिया गया.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव: उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, 71 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग
शक्ति सिंह गोहिल को दिल्ली के अलावा हरियाणा का भी प्रभारी बनाया गया है. गुरदीप सप्पल को पवन बंसल के साथ लगाया गया है. बंसल पार्टी के प्रशासनिक विभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.