ETV Bharat / state

रायपुरः शराब के नशे में लड़ रहे थे दो चचेरे भाई, छुड़ाने गए दोस्त को मारा चाकू - क्राइम पुलिस

सिवनी में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह के बीच प्राथमिक शाला के पीछे चार दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे. वहीं आपस में दो चचेरे भाई लड़ने लगे. दोनों को लड़ते देख छुड़ाने गए दोस्त ईसलाईल कुरैशी को पुष्कर राजपूत ने चाकू मार दिया.

knife stabbed in friends stomach in raipur
शराब के नशे में दोस्त को मारा चाकू
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 3:56 PM IST

रायपुरः ग्राम बेलदार सिवनी में चल रहे बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में पीछे बैठ कर शराब पी रहे चचेरे भाईयों की आपसी विवाद हो गया. तभी वहां खड़े दोस्त ईसलाईल कुरैशी ने दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया. इसी दौरान ईसलाईल कुरैशी के पेट में पुष्कर राजपूत ने चाकू मार दिया. जिसमें कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 पुलिस के मदद से सीएससी खरोरा लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सिवनी में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह के बीच प्राथमिक शाला के पीछे चार दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे. वहीं दो चचेरे भाई में कहासुनी को लेकर विवाद हो गया. साथ में शराब पी रहे दोस्त ईसलाईल कुरैशी दोनों को छुड़ाने गया. वहीं पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया. पुष्कर राजपूत ने दोस्त ईसलाईल कुरैशी के पेट में चाकू मार दिया.

छुड़ाने में दोस्त की गई जान

पूरा मामला ग्राम बेलदार का है जहां चार दोस्त साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब के नशे में दो चचेरे भाई आपस में लड़ने लगे. दोनों के बीच मामला बढ़ते देख वहां मौजूद दोस्त ईसलाईल कुरैशी दोनों को छुड़ाने लगा. वहीं शराब के नशे में पुष्कर राजपूत ने चाकू कुरैशी के पेट में मार दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कुरैशी को 108 की सहायता से सीएसी खरोरा लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

रायपुरः ग्राम बेलदार सिवनी में चल रहे बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में पीछे बैठ कर शराब पी रहे चचेरे भाईयों की आपसी विवाद हो गया. तभी वहां खड़े दोस्त ईसलाईल कुरैशी ने दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया. इसी दौरान ईसलाईल कुरैशी के पेट में पुष्कर राजपूत ने चाकू मार दिया. जिसमें कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 पुलिस के मदद से सीएससी खरोरा लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सिवनी में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह के बीच प्राथमिक शाला के पीछे चार दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे. वहीं दो चचेरे भाई में कहासुनी को लेकर विवाद हो गया. साथ में शराब पी रहे दोस्त ईसलाईल कुरैशी दोनों को छुड़ाने गया. वहीं पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया. पुष्कर राजपूत ने दोस्त ईसलाईल कुरैशी के पेट में चाकू मार दिया.

छुड़ाने में दोस्त की गई जान

पूरा मामला ग्राम बेलदार का है जहां चार दोस्त साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब के नशे में दो चचेरे भाई आपस में लड़ने लगे. दोनों के बीच मामला बढ़ते देख वहां मौजूद दोस्त ईसलाईल कुरैशी दोनों को छुड़ाने लगा. वहीं शराब के नशे में पुष्कर राजपूत ने चाकू कुरैशी के पेट में मार दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कुरैशी को 108 की सहायता से सीएसी खरोरा लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.