रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि शादी समारोह में घुसकर बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में दूल्हे समेत उसके रिश्तेदारों को भी चोटें आई है. देर रात हुई इस घटना में कुल 6 लोग घायल हुए हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं शादी समारोह में जिस तरह से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. उसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव किया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पटाखे की वजह से हुआ विवाद
दरअसल पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र के खरपट्टी इलाके है. जहां साहू परिवार में भरत साहू का शादी समारोह था. इस बीच शनिवार की दोपहर निखिल साहू पटाखा फोड़ रहा था. तभी एक पटाखा तरुण नगर निवासी बदमाश दिलकश अली के पास जाकर फूटा. इसी बात पर आरोपी दिलकश ने निखिल साहू के साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत दिन में ही पंडरी थाने में दर्ज हुई थी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करती उससे पहले आरोपी देर रात करीब 12 बजे नशे की हालत में अपने दर्जनभर साथियों के साथ शादी समारोह में घुस गया. उसके बाद निखिल साहू को ढूंढने लगा. इसी बीच समारोह में शामिल होने आए लोगों ने आरोपी को समझाने की कोशिश की. तभी बदमाश दिलकश ने चाकू से शादी समारोह में आए लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया.
रायपुर में सेना के जवान को बदमाशों ने पीटा, थाने पहुंचा मामला
चाकूबाजी के बाद शादी समारोह में मचा हड़कंप
चाकूबाजी की घटना होने के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद बारातियों ने दिलकश का विरोध किया तो आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा भरत साहू समेत सभी पांचों घायलों को मेकाहारा पहुंचाया. जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. तो वहीं बाकी की हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. शातिर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की बात कर रहे हैं. देर रात हुई इस चाकूबाजी में दूल्हा भरत साहू समेत देवेंद्र साहू, पुनीत साहू, लखन साहू, लकी साहू और गोलू साहू घायल हुए हैं.
Knife pelting incident in Raipur: रायपुर में ऑनलाइन चाकू मंगवाने का खेल, खरीदारी में सबसे ज्यादा नाबालिग शामिल
चाकूबाजी की वारदात में वृद्धि, पुलिस पर उठे सवाल
घटना के बाद देर रात पुलिस के आला अधिकारियों समेत चार थानों के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन रायपुर में बीते कुछ महीनों से चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसकी वजह से रायपुर पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अभी पंडरी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.