रायपुर: रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके से नाबालिग छात्रा के अपहरण की खबर अफवाह निकली. घटना के 3 घंटे बाद नाबालिग छात्रा सकुशल घर लौट आई है. जिसके बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली.
पुलिस के मुताबिक छात्रा अपनी मर्जी से घर से गई थी. उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था. इससे पहले पुलिस इस किडनैपिंग केस में धारा 366 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही थी, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही थी.
पढ़े:मैट्रिमोनी साइट पर हुई जान-पहचान, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पुलिस को मिले CCTV फुटेज में तिरंगा चौक के पास एक चार पहिया वाहन खड़ा हुआ मिला. जहां नाबालिग छात्रा बिना किसी रोक-टोक के उस चार पहिया वाहन में बैठकर वहां से निकल गई. पुलिस का कहना है कि नाबालिग छात्रा अपनी मर्जी से उस गाड़ी में बैठकर गई है. जिसके साथ किसी तरह की कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई है. अब इस मामले में पुलिस छात्रा से बयान लेगी और बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.