रायपुर: राजधानी में बदमाशों ने बुधवार देर रात एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया. इसके बाद परिजनों से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि किडनैपर ने कारोबारी के बेटे से इंस्टाग्राम में लड़की की फेक आईडी बनाकर दोस्ती की. इसी आईडी से मैसेज कर युवक को मिलने बुलाया और बुधवार की रात शंकर नगर स्थित प्रिज्म मेडिकल के सामने से अपहरण कर अपने साथ ले गए.
बुधवार रात शंकर नगर गया था सोहेल
पुलिस का कहना है कि ओसीएम चौक के पास रहने वाले मोहम्मद यूनुस कारोबारी हैं. उनका बेटा आमिर सोहेल बुधवार की रात कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकलकर शंकर नगर चला गया, लेकिन 1 घंटे के बाद भी जब बेटा वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने उसके नंबर पर कॉल किया. किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. जिसके बाद लगभग 12:00 बजे रात को आमिर सोहेल के नंबर से कॉल आया था.
किडनैपर्स ने परिजनों से मांगी 30 लाख रुपए की फिरौती
कॉल करने वाले बदमाश ने आमिर सोहेल को छोड़ने के ऐवज में 30 लाख रुपयों की मांग रखी थी. इस पर परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और साइबर सेल की टीम ने रात में ही बदमाशों को पकड़ने की योजना तैयार कर ली और उनकी घेराबंदी को लेकर अलग-अलग टीम तैयार कर ली गई.
परिवार का सदस्य बनकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी
बदमाशों ने फिरौती की रकम देने के लिए वॉलफोर्ट सिटी के पास भाठागांव बुलाया. इसके बाद परिवार का सदस्य बनकर पुलिसकर्मी बताए गए पते पर पहुंचे. इसी दौरान कार से रुपए लेने पहुंचे आरोपी अमीन अली को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. आरोपी मौदहापारा का रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने गरियाबंद जिले के घटारानी मार्ग पर स्थित जंगल में घेराबंदी की. पुलिस की भनक लगते ही आरोपी भागने लगे. इस दौरान चलती कार से एक आरोपी भागने में सफल हो गया.
रात भर कार में बैठाकर सोहेल को घुमाते रहे आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में मौदहापारा निवासी अमीन अली, तालाब पारा मौदहापारा निवासी पीयूष रायचूरा, WRS कॉलोनी खमतराई निवासी फ्रांसिस मांझी शामिल है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आमिर सोहेल को अगवा कर बुधवार रात रायपुर से धमधा, गंडई, छुईखदान, खैरागढ़, राजनादगांव, बालोद, धमतरी और आरंग घुमाते हुए गरियाबंद मार्ग वाले जंगल में ले गए थे.
पढ़ें- कोरबा में चोरी की अनोखी वारदात, बस्ती में घरों सामने खाद्य सामग्री रख फरार हुआ बदमाश
बदमाशों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी को कोई पहचान ना सके इसके लिए थोड़ी दूर जाने पर फर्जी नंबर प्लेट बदलते रहे. एक अन्य आरोपी रोहन उर्फ संदीप फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कार डियो, चाकू, फर्जी नंबर प्लेट और रस्सी जब्त की है.