रायपुर: केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने हाल ही में एक शराब बिक्री को लेकर राज्यवार रिपोर्ट जारी की है. जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ शराब की खपत में देश में पहले नंबर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में करीब 35.6% लोग शराब पीते हैं. इस रिपोर्ट को प्रदेश के आबकारी मंत्री ने मानने से इनकार कर दिया है.
मंत्री लखमा ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'केंद्र ने जो रिपोर्ट सौंपी है, वह रिपोर्ट गलत है'. लखमा ने कहा कि वे केंद्र की रिपोर्ट को नहीं मानते. कवासी ने कहा कि, 'अभी कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री में 15 प्रतिशत तक कि कमी आई है ऐसा छापा गया था, लेकिन अचानक प्रदेश के 35.6% लोग शराब पीने लग गए. केंद्र की रिपोर्ट को मैं नहीं मानता, दिल्ली में क्या चल रहा है सबको पता है'.
'केंद्र सरकार की रिपोर्ट को मैं नहीं मानता'
वहीं कवासी ने छत्तीसगढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, '15 साल की सरकार में भाजपा ने एक भी दुकान बंद नहीं कराई. हमने 10 महीने में पचासों दुकान बंद करवाई हैं. केंद्र सरकार की रिपोर्ट को मैं नहीं मानता. हम इसकी समीक्षा करेंगे और सही रिपोर्ट पेश करेंगे'.
छत्तीसगढ़ शराब बिक्री में नंबर वन
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही प्रदेश में 50 शराब दुकानों को बंद करवाया गया था, जिससे प्रदेश में शराब की बिक्री कम हो सके, लेकिन केंद्र से जारी रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया था, जिसमें रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ शराब बिक्री में पहले नंबर पर है, तो त्रिपुरा दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर है.