रायपुर : आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे. जहां उन्होंने ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. कार्यकर्ताओं से शिकायत मिलने के बाद तत्काल कई मामलों पर अपना फैसला सुनाते हुए मंत्री ने कुछ कर्मियों को सस्पेंड किया तो कुछ को सुधार करने की चेतावनी दी.
लखमा ने कार्यकर्ताओं से मिली शिकायत का तत्काल निराकरण करने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए. लखमा ने बताया कि महासमुंद जिले में मेरे विभाग में उद्योग की जमीन है. वहां कुछ व्यापारियों ने उद्योग लगाया लेकिन वहां बिजली नहीं है. जिसपर लखमा ने लेटर जारी कर 1 महीने के अंदर बिजली व्यवस्था ठीक करने कहा गया है.
उन्होंने कहा कि अगर 1 महीने के भीतर बिजली नहीं लाई जाती है, तो उन्हें आखिरी चेतावनी दी जाएगी.