Kartik Month 2022 : चातुर्मास प्रारंभ होने के साथ ही भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसके बाद में कार्तिक माह की एकादशी के दिन वे अपनी शयन मुद्रा से उठते हैं. इस एकादशी को 'देवउठनी एकादशी' के नाम से भी जाना जाता है. इस एकादशी के बाद से ही सभी शुभ कार्यों का शुभारंभ हो जाता है. कार्तिक मास में बहुत एक के एक बाद बहुत सारे त्यौहार भी मनाएं जाते हैं.
कब शुरु होता है कार्तिक माह : हर साल आश्विन माह के बाद कार्तिक मास की शुरुआत होती है. साल 2022 में, 10 अक्टूबर 2022 से कार्तिक मास का प्रारंभ हुआ है. 10 अक्टूबर 2022 से लेकर यह माह 8 नवम्बर 2022 तक चलेगा. जिसके बाद मार्गशीर्ष महीने आरंभ हो जाएगा. ऐसा कहा जाता है की भगवान विष्णु की पूजा के समय तुलसी का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. Kartik Hindu lunar calendar
क्या है कार्तिक माह की धार्मिक मान्यता : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास में तुलसी के पौधे के पूजन का बहुत अधिक महत्व होता है. इस मास में संध्या के समय तुलसी के पौधे के पास एक दीया अवश्य जलाना चाहिए. इसके साथ ही तुलसी को नियमित जल से सींचना चाहिए. ऐसा करने से घर में धन आगमन के मार्ग खुल जाते हैं. कार्तिक के इस पावन महीने में शालीग्राम और देवी तुलसी का विवाह होता है.इतना ही नही माना तो यह भी जाता है कि इस एक महीने में पूरे विधि से तुलसी का पूजन करने से अकाल मृत्यु की संभावना भी कम होती है.
कार्तिक माह में तुलसी का महत्व: कार्तिक मास में आप तुलसी कंठी माला भी धारण कर सकते है, साथ तुलसी जप माला से भगवान विष्णु का ध्यान कर सकते हैं. इस माह में दान-पुण्य का सर्वाधिक महत्व होता है. ऐसा माना जाता है की कार्तिक मास में दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है, साथ ही उनकी विशेष कृपा भी प्राप्त होती है.