ETV Bharat / state

kark Rashifal 2023 : कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023, धार्मिक कार्यों से बनेगी बात - Horoscope 2023 Prediction

cancer horoscope 2023: साल 2022 का आखिरी महीना चल रहा है. ऐसे में आने वाला साल ज्योतिष के लिहाज से राशियों पर क्या असर डालेगा ये भी जानना जरुरी है. cancer Yearly Horoscope 2023 कौन सी राशि के लिए आने वाला साल खुशियां लाएगा और किस राशि के लिए समय थोड़ा उलटफेर भरा होगा. आज हम अपने इस लेख से जानेंगे. kark Rashifal 2023 . चलिए आपको बताते हैं कि कर्क राशि का राशिफल कैसा रहेगा. कर्क राशि के जातकों को आर्थिक मामलों और करियर के लिहाज से संभलकर चलने की जरूरत है. नहीं तो बड़ा घाटा हो सकता है.

New Year Yearly Horoscope 2023
कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 12:56 AM IST

कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

रायपुर : Horoscope 2023 Prediction कर्क राशि के जातकों के लिए शनि की अढ़ईया प्रारंभ होने को है. (Rashifal 2023) इस राशि के जातकों को श्री हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान जी की आरती करनी चाहिए. इसके साथ ही बजरंगबली जी का पूजा पाठ करना उत्तम रहेगा. kark Rashifal 2023 कर्क राशि वाले जातक को पराक्रम से लाभ मिलेगा. अनावश्यक यात्रा से बचने का प्रयास करें. रात्रि यात्रा को टालने का प्रयास करें. सफेद वस्तुओं का दान करना श्रेष्ठ रहेगा. पूर्णिमा में स्नान करना श्रेष्ठ है. वर्षभर गुरु का प्रभाव नवम एवं दशम भाव में रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को सामान्य से अधिक मेहनत करनी होगी. व्यापारी वर्ग सोच समझकर कार्य करें नए अनुबंध करते समय विचार पूर्वक निर्णय लेकर अनुबंध करें. year 2023 for Cancerians




कर्क राशि वाले किससे बचें : New Year Yearly Horoscope 2023 ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "कर्क राशि वाले जातक अनावश्यक जोखिम से बचें अपनी सेहत का ध्यान रखें. पुरुषार्थ और मेहनत से कार्य बनेंगे. इसके साथ ही कर्क राशि वाले जातकों को लंबी योजना से लाभ मिलेगा. अपने मित्रों से सजग होकर कार्य करना होगा. राहु अनुकूल है. उत्साह का वातावरण रहेगा. दिव्यांगों की सेवा करने से लाभ मिलेगा. पितरों और पूर्वजों की याद में दान धर्म का कार्य करते रहें. वर्ष भर राहु मेष राशि में रहेंगे जिससे एनर्जी लेवल अच्छा बना रहेगा." horoscope in new year 2023

ये भी पढ़ें: Horoscope 2023 कन्या राशि का वार्षिक राशिफल



क्या कहते हैं राशि के तारे : cancer Yearly Horoscope 2023 ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा बताते हैं कि "कर्क राशि वाले जातकों को धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. देश विदेश भ्रमण के योग बन रहे हैं. शनिवार के दिन हनुमत दर्शन का लाभ लें. हनुमान जी के दाहिने पैर के अंगूठे का चंदन बंधन कर्क राशि वाले जातक तिलक के रूप में लगाएं. मित्रों से आर्थिक लाभ लेने का प्रयास ना करें. मंगल के प्रभाव से जमीन जायदाद में उन्नति के सुयोग बन रहे हैं. बुध ग्रह वर्ष के आरंभ में धनु में रहेंगे. अतः स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी चिंता रह सकती है."kark Rashifal 2023

कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

रायपुर : Horoscope 2023 Prediction कर्क राशि के जातकों के लिए शनि की अढ़ईया प्रारंभ होने को है. (Rashifal 2023) इस राशि के जातकों को श्री हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान जी की आरती करनी चाहिए. इसके साथ ही बजरंगबली जी का पूजा पाठ करना उत्तम रहेगा. kark Rashifal 2023 कर्क राशि वाले जातक को पराक्रम से लाभ मिलेगा. अनावश्यक यात्रा से बचने का प्रयास करें. रात्रि यात्रा को टालने का प्रयास करें. सफेद वस्तुओं का दान करना श्रेष्ठ रहेगा. पूर्णिमा में स्नान करना श्रेष्ठ है. वर्षभर गुरु का प्रभाव नवम एवं दशम भाव में रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को सामान्य से अधिक मेहनत करनी होगी. व्यापारी वर्ग सोच समझकर कार्य करें नए अनुबंध करते समय विचार पूर्वक निर्णय लेकर अनुबंध करें. year 2023 for Cancerians




कर्क राशि वाले किससे बचें : New Year Yearly Horoscope 2023 ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "कर्क राशि वाले जातक अनावश्यक जोखिम से बचें अपनी सेहत का ध्यान रखें. पुरुषार्थ और मेहनत से कार्य बनेंगे. इसके साथ ही कर्क राशि वाले जातकों को लंबी योजना से लाभ मिलेगा. अपने मित्रों से सजग होकर कार्य करना होगा. राहु अनुकूल है. उत्साह का वातावरण रहेगा. दिव्यांगों की सेवा करने से लाभ मिलेगा. पितरों और पूर्वजों की याद में दान धर्म का कार्य करते रहें. वर्ष भर राहु मेष राशि में रहेंगे जिससे एनर्जी लेवल अच्छा बना रहेगा." horoscope in new year 2023

ये भी पढ़ें: Horoscope 2023 कन्या राशि का वार्षिक राशिफल



क्या कहते हैं राशि के तारे : cancer Yearly Horoscope 2023 ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा बताते हैं कि "कर्क राशि वाले जातकों को धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. देश विदेश भ्रमण के योग बन रहे हैं. शनिवार के दिन हनुमत दर्शन का लाभ लें. हनुमान जी के दाहिने पैर के अंगूठे का चंदन बंधन कर्क राशि वाले जातक तिलक के रूप में लगाएं. मित्रों से आर्थिक लाभ लेने का प्रयास ना करें. मंगल के प्रभाव से जमीन जायदाद में उन्नति के सुयोग बन रहे हैं. बुध ग्रह वर्ष के आरंभ में धनु में रहेंगे. अतः स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी चिंता रह सकती है."kark Rashifal 2023

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.