ETV Bharat / state

Kanker News: 10 दिन में धरे गए 169 शराबी चालक, 12 लाख का लगाया जुर्माना - ब्रीथ एनालाइजर द्वारा चेकिंग ़

शराबी वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 10 दिन में 169 शराबी चालकों पर कार्रवाई की. इन पर कुल 12 लाख 68 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. जिले के पुलिस रिकॉर्ड में इतने कम समय में वसूले जाने वाले जुर्माना में यह सबसे ज्यादा है. जो मौके पर जुर्माना नहीं दे पाए, उनके वाहन जब्त किए गए.

Kanker police Special campaign
पुलिस का विशेष अभियान
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 9:29 AM IST

कांकेर: जिले में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हादसों के कारणों की जांच की गई, तो पता चला अधिकांश हादसे नशे में ड्राइव करने को लेकर हो रहे हैं. पुलिस ने इसे लेकर 7 से 16 जून तक विशेष अभियान चलाया. इस 10 दिन के दौरान 169 शराबी चालकों पर कार्रवाई की गई. जिन पर कुल 12 लाख 68 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई: कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि "कार्रवाई के दौरान ब्रीथ एनालाइजर द्वारा चेकिंग करके शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई है. पकड़े गए वाहन चालकों को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से मुलाहिजा कराकर उनके खिलाफ धारा 185 मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुये जब्त किया गया. 169 वाहन चालकों के खिलाफ काईरवाई कर कुल 12 लाख 68 हजार 100रू जुर्माना वसूला गया."

Kanker police campaign: शराब के नशे में वाहन चलाना पड़ सकता है भारी
Bilaspur viral video: कांग्रेस नेता के समर्थकों के स्टंटबाजी का वीडियो वायरल
Kanker: ट्रक पलटने से भूसे के ढेर में दबी महिला, आधे घन्टे के बाद निकाली गई बाहर


चारामा में सबसे अधिक शराबी चालक पकड़े गये: जिले में स्टेट और नेशनल हाईवे में पड़ने वाले थानों की बात करें, तो सबसे अधिक नेशनल हाईवे 30 में पड़ने वाले चारामा थाना में कुल 29 शराबी चालकों को पकड़ा गया. इसमें 24 बाइक, तीन पिकअप और दो कार चालक शामिल हैं. चारामा थाने में सबसे अधिक 29 शराबी चालकों को पकड़ा गया है. कांकेर एसपी ने कांकेर यातायात थाना और चारामा थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

कांकेर: जिले में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हादसों के कारणों की जांच की गई, तो पता चला अधिकांश हादसे नशे में ड्राइव करने को लेकर हो रहे हैं. पुलिस ने इसे लेकर 7 से 16 जून तक विशेष अभियान चलाया. इस 10 दिन के दौरान 169 शराबी चालकों पर कार्रवाई की गई. जिन पर कुल 12 लाख 68 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई: कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि "कार्रवाई के दौरान ब्रीथ एनालाइजर द्वारा चेकिंग करके शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई है. पकड़े गए वाहन चालकों को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से मुलाहिजा कराकर उनके खिलाफ धारा 185 मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुये जब्त किया गया. 169 वाहन चालकों के खिलाफ काईरवाई कर कुल 12 लाख 68 हजार 100रू जुर्माना वसूला गया."

Kanker police campaign: शराब के नशे में वाहन चलाना पड़ सकता है भारी
Bilaspur viral video: कांग्रेस नेता के समर्थकों के स्टंटबाजी का वीडियो वायरल
Kanker: ट्रक पलटने से भूसे के ढेर में दबी महिला, आधे घन्टे के बाद निकाली गई बाहर


चारामा में सबसे अधिक शराबी चालक पकड़े गये: जिले में स्टेट और नेशनल हाईवे में पड़ने वाले थानों की बात करें, तो सबसे अधिक नेशनल हाईवे 30 में पड़ने वाले चारामा थाना में कुल 29 शराबी चालकों को पकड़ा गया. इसमें 24 बाइक, तीन पिकअप और दो कार चालक शामिल हैं. चारामा थाने में सबसे अधिक 29 शराबी चालकों को पकड़ा गया है. कांकेर एसपी ने कांकेर यातायात थाना और चारामा थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.