ETV Bharat / state

दोहरी मुसीबत में संत कालीचरण, महिला से ठगी और अवैध संबंध का लगा आरोप - दोहरी मुसीबत में संत कालीचरण

संत कालीचरण महाराज की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. महात्मा गांधी पर विवादित बयान के मामले में अभी संत कालीचरण जेल में बंद हैं. तो दूसरी तरफ एक महिला ने अब संत कालीचरण पर ठगी का केस दर्ज कराया है. महिला ने कालीचरण पर अवैध संबंधों का आरोप भी लगाया है.

Kalicharan accused of illicit relationship with woman
दोहरी मुसीबत में संत कालीचरण
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 4:59 PM IST

रायपुर: महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में संत कालीचरण की मुश्किलें (Troubles of Sant Kalicharan) खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में अब कालीचरण पर दूसरी मुसीबत आ गई है. अब कालीचरण के खिलाफ महाराष्ट्र की एक महिला ने 25 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. इसके साथ ही महिला ने कई और गंभीर आरोप कालीचरण पर लगाए हैं. महिला ने पत्र लिखकर रायपुर पुलिस से कार्रवाई के साथ ही 25 हजार रुपये वापस दिलाने की मांग की है. रायपुर एसएसपी को लिखे पत्र में महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेश बघेल से भी गुहार लगाई है.

समस्या हल करने के नाम पर ठगी का आरोप

महिला ने आरोप लगाया है कि संत कालीचरण ने समस्या हल करने के नाम पर उससे ठगी की है. महिला ने बताया कि उसने कालीचरण महाराज को पांच हजार रुपये फोन से ट्रांसफर किया था. उसके बाद कालीचरण से उसकी फोन से बात होती रही. बार बार कालीचरण ने उससे पैसे की डिमांड की महिला ने कुल 25 हजार रुपेय उसे फोन से ट्रांसफर (पेटीएम) किए. महिला का आरोप है कि पैसे मिलने के बाद कालीचरण ने काम नहीं नहीं किया


कालीचरण पर अवैध संबंध का आरोप

महिला ने कालीचरण पर अपने परिचित एक महिला से अवैध संबंध का आरोप भी लगाया है. महिला ने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा कि जब उसने अपनी परिचित बहन का व्हाट्सएप चेक किया तो उसमें कालीचरण के साथ आपत्तिजनक बातचीत के तथ्य मिले हैं. मुझे जब कालीचरण के साथ संबंध के बारे में पता चला तो बहुत बुरा लगा 'मैं कालीचरण को भगवान की तरह मानती थी'. मुझे लगता था कि वह असली संत है. जो सांसारिक मोह माया से दूर है. लेकिन व्हाट्सएप चैट देख कर मुझे यकीन हो गया कि वह बाकी ढोंगी संतों की तरह है. महिला ने कालीचरण पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

टिकरापारा पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक इस मामले में रायपुर एसएसपी ने टिकरापारा थाना पुलिस को शिकायत की और जांच के लिए निर्देशित किया है. पीड़ित महिला की शिकायत की जांच के बाद ठगी का मामला दर्ज किया जा सकता है. आपको बता दें कि कालीचरण महाराज रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं.

रायपुर: महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में संत कालीचरण की मुश्किलें (Troubles of Sant Kalicharan) खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में अब कालीचरण पर दूसरी मुसीबत आ गई है. अब कालीचरण के खिलाफ महाराष्ट्र की एक महिला ने 25 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. इसके साथ ही महिला ने कई और गंभीर आरोप कालीचरण पर लगाए हैं. महिला ने पत्र लिखकर रायपुर पुलिस से कार्रवाई के साथ ही 25 हजार रुपये वापस दिलाने की मांग की है. रायपुर एसएसपी को लिखे पत्र में महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेश बघेल से भी गुहार लगाई है.

समस्या हल करने के नाम पर ठगी का आरोप

महिला ने आरोप लगाया है कि संत कालीचरण ने समस्या हल करने के नाम पर उससे ठगी की है. महिला ने बताया कि उसने कालीचरण महाराज को पांच हजार रुपये फोन से ट्रांसफर किया था. उसके बाद कालीचरण से उसकी फोन से बात होती रही. बार बार कालीचरण ने उससे पैसे की डिमांड की महिला ने कुल 25 हजार रुपेय उसे फोन से ट्रांसफर (पेटीएम) किए. महिला का आरोप है कि पैसे मिलने के बाद कालीचरण ने काम नहीं नहीं किया


कालीचरण पर अवैध संबंध का आरोप

महिला ने कालीचरण पर अपने परिचित एक महिला से अवैध संबंध का आरोप भी लगाया है. महिला ने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा कि जब उसने अपनी परिचित बहन का व्हाट्सएप चेक किया तो उसमें कालीचरण के साथ आपत्तिजनक बातचीत के तथ्य मिले हैं. मुझे जब कालीचरण के साथ संबंध के बारे में पता चला तो बहुत बुरा लगा 'मैं कालीचरण को भगवान की तरह मानती थी'. मुझे लगता था कि वह असली संत है. जो सांसारिक मोह माया से दूर है. लेकिन व्हाट्सएप चैट देख कर मुझे यकीन हो गया कि वह बाकी ढोंगी संतों की तरह है. महिला ने कालीचरण पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

टिकरापारा पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक इस मामले में रायपुर एसएसपी ने टिकरापारा थाना पुलिस को शिकायत की और जांच के लिए निर्देशित किया है. पीड़ित महिला की शिकायत की जांच के बाद ठगी का मामला दर्ज किया जा सकता है. आपको बता दें कि कालीचरण महाराज रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं.

Last Updated : Jan 28, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.