रायपुर: नया रायपुर स्थित एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी 1 जुलाई से खुलने जा रही है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण बंद होने के 3 महीने बाद दोबारा पर्यटकों के लिए जंगल सफारी खोला जा रहा है. प्रदेश सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है.
WHO की गाइडलाइन्स करना होगा फॉलो
हालांकि जंगल सफारी आने वाले पर्यटकों को WHO की गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना पड़ेगा. सफारी में सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी. किसी भी पर्यटक को अंदर घुसने से पहले सैनिटाइज होकर ही सफारी के अंदर प्रवेश की अनुमति होगी. इस दौरान आने वाले तमामल पर्यटकों का रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाएगा. पर्यटकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर और उनका टेम्परेचर भी नोट किया जाएगा.
ऑनलाइन बुकिंग को प्राथमिकता
जंगल सफारी में ऑनलाइन बुकिंग को प्राथमिकता दी जाएगी. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कैशलेस ट्रांजेक्शन किए जाने की तैयारी है.
बता दें कि नया रायपुर स्थित जंगल सफारी एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित सफारी है. 1 नवंबर 2016 को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. इस दौरान पीएम मोदी बाघ के एक पिंजरे के पास भी पहुंचे और उसकी तस्वीर ली. जो काफी वायरल हुई थी.