रायपुर: राजधानी रायपुर में ऑक्सीजोन बनाने के नाम पर 70 दुकानों को तोड़ने का मामला विधानसभा में गूंजा. इस दौरान कांग्रेस के विधायक कुलदीप जुनेजा ने पूर्व सरकार पर जबरन दुकान तोड़ने का आरोप लगाया.
सदन में जुनेजा ने कहा कि केवन ऑक्सीजोन को सड़क से दिखाने के नाम पर 70 दुकानों को तोड़ दिया गया, लेकिन 2 साल बीत गए इन व्यापारियों के लिए व्यवस्था नहीं की गयी. जुनेजा ने कहा कि पूर्व की सरकार ने व्यापारियों के साथ धोखा किया है.
सरकार से जुनेजा की अपील
वहीं जुनेजा ने छत्तीसगढ़ सरकार से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों की दुकान तोड़ी गई है, उन लोगों को रोजगार देने के लिए शहर के भीतर ही व्यवस्था की जाए, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके.