रायपुर : विश्व पृथ्वी दिवस पर पत्रकारों ने पौधे रोपे और ऑक्सीजोन क्षेत्र में वृक्षों और तालाबों का निरीक्षण किया. हीरा ग्रुप ने औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के 102 एकड़ क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण कराया है, इसका निरीक्षण स्थानीय पत्रकारों ने किया. इस मौके पर पत्रकारों ने पौधारोपण भी किया. सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में सीएसआईडीसी द्वारा आवंटित 102 एकड़ बंजर जमीन पर साल 2016 से वृक्षारोपण और उसे संरक्षित करने का काम दिनेश अग्रवाल (डायरेक्टर हीरा ग्रुप) के नेतृत्व में हुआ था.
वर्तमान में इस 102 एकड़ क्षेत्र में 84000 पौधे 12 से 15 फीट की ऊंचाई प्राप्त कर लहलहा रहे हैं. हीरा ग्रुप ने इसमें 3 तालाब का भी निर्माण कराया है, ताकि प्राकृतिक तरीके से जल संरक्षण किया जा सके. सिलतरा फेज़-1 औद्योगिक क्षेत्र को ऑक्सीजोन का नाम दिया गया है. इसमें सागौन, करंज, पीपल, बरगद, शीशम, नीलगिरी, नीम, आम, जामुन, कचनार जैसे अलग-अलग तरह के पौधे देखे जा सकते हैं.
'पानी के संरक्षण का काम सराहनीय'
हीरा ग्रुप के डायरेक्टर दिनेश अग्रवाल ने 102 एकड़ बंजर जमीन पर हुए वृक्षारोपण, तालाब निर्माण और ड्रिप सिंचाई तकनीक का उपयोग कर पानी का संरक्षण करने की सराहना की. उन्होंने कहा कि अन्य उद्योगों के लिए ऑक्सीजोन एक उदाहरण है. धरसींवा ब्लॉक में पानी की कमी को देखते हुए जिस तरह से वृक्षारोपण हीरा ग्रुप ने किया गया है, सचमुच बहुत प्रशंसनीय है.