रायपुर: छत्तीसगढ़ मंत्रालय से लापता ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव की नागपुर में लाश मिली है. राजेश ने नागपुर के एक लॉज में जहर पीकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को शव के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
लॉज के कमरे में मिली लाश
घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राजेश सीताबर्डी बाजार इलाके के एक लॉज में ठहरे हुए थे. बुधवार की शाम लॉज के वेटर ने कई बार दरवाजे की घंटी बजाई, पर राजेश ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ. वेटर ने इसकी जानकारी होटल प्रबंधक को दी. होटल प्रबंधक की कोशिशों के बाद भी जब अंदर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंची, तो वहां राजेश श्रीवास्तव की लाश मिली. फिलहाल शव को जांच के लिए मेडिकल सेंटर भेजा गया है.
कोरबा: घर से लापता 2 में से 1 युवक की नहर में मिली लाश
बिलासपुर के रहने वाले थे राजेश श्रीवास्तव
राजेश श्रीवास्तव मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले थे. 1 मार्च को राजेश श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ दफ्तर पहुंचे थे. थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी कार लेकर वापस चली गई. इधर देर शाम तक जब राजेश श्रीवास्तव अपने घर नहीं पहुंचे, तो उनकी पत्नी ने उन्हें फोन लगाया. राजेश श्रीवास्तव का फोन लगातार बंद आ रहा था. परिवार के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस मंत्रालय के CCTV फुटेज को खंगाल रही थी. मंत्रालय के सिक्योरिटी गार्ड और बाकी कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. CCTV फुटेज के मुताबिक राजेश श्रीवास्तव कार्यालय से 12 बजे निकल गए थे. पुलिस राजेश श्रीवास्तव के फोन को भी ट्रेस कर रही थी. अब नागपुर के एक होटल से उनकी लाश बरामद हुई है.