रायपुर: प्रधानमंत्री के आवाहन पर जहां देश की जनता ने एकजुट होकर 9 बजे लाइट बंद कर घरों के बाहर दीया, कैंडल और फ्लैश लाइट जलाई. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पूरे परिवार समेत मोमबत्तियां जलाईं. JCC (J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्र के साथ मिलकर आज रात 9 बजे जोगी परिवार ने भी 9 मिनट के लिए 9 मोमबत्तियां जलाईं.
-
राष्ट्र के साथ मिलकर आज रात 9 बजे जोगी परिवार ने भी 9 मिनट के लिए 9 मोमबत्तियाँ जलाईं:
— Amit Jogi (@amitjogi) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तमसो मा ज्योतिर्गमय।
मृत्योर्मामृतं गमय ॥
– बृहदारण्यकोपनिषद् 1.3.28।
मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो।
मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो॥@ajitjogi_cg @amitjogi @jantacongressj pic.twitter.com/HUxU54G6v0
">राष्ट्र के साथ मिलकर आज रात 9 बजे जोगी परिवार ने भी 9 मिनट के लिए 9 मोमबत्तियाँ जलाईं:
— Amit Jogi (@amitjogi) April 5, 2020
तमसो मा ज्योतिर्गमय।
मृत्योर्मामृतं गमय ॥
– बृहदारण्यकोपनिषद् 1.3.28।
मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो।
मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो॥@ajitjogi_cg @amitjogi @jantacongressj pic.twitter.com/HUxU54G6v0राष्ट्र के साथ मिलकर आज रात 9 बजे जोगी परिवार ने भी 9 मिनट के लिए 9 मोमबत्तियाँ जलाईं:
— Amit Jogi (@amitjogi) April 5, 2020
तमसो मा ज्योतिर्गमय।
मृत्योर्मामृतं गमय ॥
– बृहदारण्यकोपनिषद् 1.3.28।
मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो।
मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो॥@ajitjogi_cg @amitjogi @jantacongressj pic.twitter.com/HUxU54G6v0
अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि आज रात 9 बजे जोगी परिवार ने भी 9 मिनट के लिए 9 मोमबत्तियां जलाईं
तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मामृतं गमय
बृहदारण्यकोपनिषद् 1.3.28
मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो।
मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो॥
अजीत जोगी के साथ उनकी पत्नी रेणु जोगी पुत्र जोगी अमित जोगीऔर बहू रिचा जोगी एक साथ मिलकर मोमबत्तियां जलाईं.