ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री की अपील पर जोगी परिवार ने एक साथ जलाई कैंडल - जोगी परिवार ने दीया जलाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र के आवाहन पर पूरे देश ने कोरोना की लड़ाई में दीप जलाकार सकारात्मक ऊर्जा का संदेश दिया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के परिवार ने भी कैडल जलकर एकजुटता का संदेश दिया.

light of hope
जोगी परिवार ने एक साथ जलाई कैंडल
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 11:13 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 10:45 AM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री के आवाहन पर जहां देश की जनता ने एकजुट होकर 9 बजे लाइट बंद कर घरों के बाहर दीया, कैंडल और फ्लैश लाइट जलाई. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पूरे परिवार समेत मोमबत्तियां जलाईं. JCC (J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्र के साथ मिलकर आज रात 9 बजे जोगी परिवार ने भी 9 मिनट के लिए 9 मोमबत्तियां जलाईं.

  • राष्ट्र के साथ मिलकर आज रात 9 बजे जोगी परिवार ने भी 9 मिनट के लिए 9 मोमबत्तियाँ जलाईं:

    तमसो मा ज्योतिर्गमय।
    मृत्योर्मामृतं गमय ॥

    – बृहदारण्यकोपनिषद् 1.3.28।

    मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो।
    मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो॥@ajitjogi_cg @amitjogi @jantacongressj pic.twitter.com/HUxU54G6v0

    — Amit Jogi (@amitjogi) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि आज रात 9 बजे जोगी परिवार ने भी 9 मिनट के लिए 9 मोमबत्तियां जलाईं
तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मामृतं गमय
बृहदारण्यकोपनिषद् 1.3.28
मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो।
मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो॥

अजीत जोगी के साथ उनकी पत्नी रेणु जोगी पुत्र जोगी अमित जोगीऔर बहू रिचा जोगी एक साथ मिलकर मोमबत्तियां जलाईं.

रायपुर: प्रधानमंत्री के आवाहन पर जहां देश की जनता ने एकजुट होकर 9 बजे लाइट बंद कर घरों के बाहर दीया, कैंडल और फ्लैश लाइट जलाई. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पूरे परिवार समेत मोमबत्तियां जलाईं. JCC (J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्र के साथ मिलकर आज रात 9 बजे जोगी परिवार ने भी 9 मिनट के लिए 9 मोमबत्तियां जलाईं.

  • राष्ट्र के साथ मिलकर आज रात 9 बजे जोगी परिवार ने भी 9 मिनट के लिए 9 मोमबत्तियाँ जलाईं:

    तमसो मा ज्योतिर्गमय।
    मृत्योर्मामृतं गमय ॥

    – बृहदारण्यकोपनिषद् 1.3.28।

    मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो।
    मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो॥@ajitjogi_cg @amitjogi @jantacongressj pic.twitter.com/HUxU54G6v0

    — Amit Jogi (@amitjogi) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि आज रात 9 बजे जोगी परिवार ने भी 9 मिनट के लिए 9 मोमबत्तियां जलाईं
तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मामृतं गमय
बृहदारण्यकोपनिषद् 1.3.28
मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो।
मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो॥

अजीत जोगी के साथ उनकी पत्नी रेणु जोगी पुत्र जोगी अमित जोगीऔर बहू रिचा जोगी एक साथ मिलकर मोमबत्तियां जलाईं.

Last Updated : Apr 6, 2020, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.