ETV Bharat / state

रायपुर: जशपुर छात्रा की खुदकुशी के मामले की जोगी कांग्रेस ने की जांच, प्रशासन से ये मांग - जोगी कांग्रेस

जशपुर में परीक्षा के दौरान तलाशी से दुखी आदिवासी छात्रा की खुदकुशी के मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से गठित जांच कमेटी ने जांच पूरी कर ली है.

जोगी कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 7:29 PM IST

रायपुर: जशपुर में परीक्षा के दौरान तलाशी लेने से दुखी आदिवासी छात्रा की खुदकुशी के मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से गठित जांच कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है.

जोगी कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कमेटी ने पूरी की जांच

बता दें कि कुछ दिन पहले जशपुर में दसवीं की परीक्षा के दौरान क्लास में तलाशी लेने से दुखी छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में जेसीसी (जे) ने जांच कमेटी गठित की थी, जिसका अध्यक्ष एमएस पैकरा को बनाया गया था. इस कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है.

जांच में सही पाए गए आरोप: जोगी कांग्रेस
जांच के बाद जोगी कांग्रेस का कहना है कि 'चेकिंग से दुखी छात्रा के आत्महत्या करने की बात काफी हद तक जांच में भी सही पाई गई. पार्टी ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने और दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

'मृतक के परिवार को दी जाए सरकारी नौकरी'
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेताओं का कहना है कि 'मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए'. जोगी कांग्रेस का कहना है कि अगर एक महीने के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

जांच के दौरान उतरवाए कपड़े
बता दें कि पिछले दिनों दसवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होने के साथ ही सभी स्कूलों में उड़न दस्ता की टीम जांच कर रही थी. इस दौरान टीम ने उस स्कूल का दौरा भी किया, जहां मृतक छात्रा परीक्षा दे रही थी. इस दौरान जांच टीम ने जांच के नाम पर छात्राओं के कपड़े उतरवाए. जिन छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच की गई, उसमें मृतक छात्रा शामिल नहीं थी.

स्कूल प्रबंधन पर खड़े हुए सवाल
एक मार्च को हुई इस घटना के दो दिन बाद तीन मार्च को छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद से स्कूल प्रबंधन और जांच टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर बाल आयोग ने भी जिले के कलेक्टरों को पत्र लिखा और निर्देशित किया कि 'बोर्ड परीक्षाओं की जांच के दौरान छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार ना किया जाए'.

'हाईकोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा'
जिससे भी इस पूरे मामले में अपनी कमेटी गठित की और रिपोर्ट भी पेश की कमेटी के उपाध्यक्ष रिचा जोगी ने कहा कि 'हम मांग कर रहे हैं कि, 'प्रशासन इस पूरे मामले की गंभीर जांच कराए और दोषियों पर कार्रवाई करे'. उन्होंने कहा कि 'अगर एक महीने के अंदर इस मामले की जांच नहीं होती है तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ इसे लेकर हाईकोर्ट की शरण में जाएगी'.

रायपुर: जशपुर में परीक्षा के दौरान तलाशी लेने से दुखी आदिवासी छात्रा की खुदकुशी के मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से गठित जांच कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है.

जोगी कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कमेटी ने पूरी की जांच

बता दें कि कुछ दिन पहले जशपुर में दसवीं की परीक्षा के दौरान क्लास में तलाशी लेने से दुखी छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में जेसीसी (जे) ने जांच कमेटी गठित की थी, जिसका अध्यक्ष एमएस पैकरा को बनाया गया था. इस कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है.

जांच में सही पाए गए आरोप: जोगी कांग्रेस
जांच के बाद जोगी कांग्रेस का कहना है कि 'चेकिंग से दुखी छात्रा के आत्महत्या करने की बात काफी हद तक जांच में भी सही पाई गई. पार्टी ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने और दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

'मृतक के परिवार को दी जाए सरकारी नौकरी'
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेताओं का कहना है कि 'मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए'. जोगी कांग्रेस का कहना है कि अगर एक महीने के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

जांच के दौरान उतरवाए कपड़े
बता दें कि पिछले दिनों दसवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होने के साथ ही सभी स्कूलों में उड़न दस्ता की टीम जांच कर रही थी. इस दौरान टीम ने उस स्कूल का दौरा भी किया, जहां मृतक छात्रा परीक्षा दे रही थी. इस दौरान जांच टीम ने जांच के नाम पर छात्राओं के कपड़े उतरवाए. जिन छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच की गई, उसमें मृतक छात्रा शामिल नहीं थी.

स्कूल प्रबंधन पर खड़े हुए सवाल
एक मार्च को हुई इस घटना के दो दिन बाद तीन मार्च को छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद से स्कूल प्रबंधन और जांच टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर बाल आयोग ने भी जिले के कलेक्टरों को पत्र लिखा और निर्देशित किया कि 'बोर्ड परीक्षाओं की जांच के दौरान छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार ना किया जाए'.

'हाईकोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा'
जिससे भी इस पूरे मामले में अपनी कमेटी गठित की और रिपोर्ट भी पेश की कमेटी के उपाध्यक्ष रिचा जोगी ने कहा कि 'हम मांग कर रहे हैं कि, 'प्रशासन इस पूरे मामले की गंभीर जांच कराए और दोषियों पर कार्रवाई करे'. उन्होंने कहा कि 'अगर एक महीने के अंदर इस मामले की जांच नहीं होती है तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ इसे लेकर हाईकोर्ट की शरण में जाएगी'.

Intro:पहाड़ी कोरबा छात्रा के आत्महत्या मामले में जेसीसीजे ने कहा-जाएंगे हाई कोर्ट


Body:पिछले दिनों जशपुर जिले की आदिवासी छात्रा ने आत्महत्या की थी जिसके बाद यह बात सामने आई थी की 10 वीं कक्षा की इस छात्रा ने बोर्ड परीक्षा में हुई चेकिंग से व्यथित होकर आत्महत्या की है इस मामले में जेसीसी जेने जांच कमेटी गठित की थी जिसका अध्यक्ष एमएस पैकरा को बनाया गया था इस कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है जिसके बाद जेसीसी जे ने
कहां है की चेकिंग से व्यथित होकर आत्महत्या करने की बात काफी हद तक जांच में भी सही पाई गई है साथ ही पार्टी ने यह मांग की है की पीड़ित परिवार को 5000000 की आर्थिक मदद दी जाए दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए साथ ही मृतक छात्रा के परिवार से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए गौरतलब है की पिछले दिनों दसवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हुई थी जिसके बाद सभी स्कूलों में उड़न दस्ता की टीम जांच कर रही थी मृतक छात्रा जिसका नाम कुमारी मनीता था के स्कूल में भी जांच टीम पहुंची थी जांच टीम में छात्राओं के कपड़े उतरवाकर भी जांच की जिन छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच की गई उनमें से एक मृतक छात्रा भी थी 1 मार्च को हुई इस घटना के 2 दिन बाद 3 मार्च को छात्रा ने फांसी लगाई जिसके बाद पूरे स्कूल प्रबंधन और जांच की टीम पर सवाल खड़े किए गए इस पूरे मामले को लेकर बाल आयोग ने भी जिले के कलेक्टरों को पत्र लिखा और निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षाओं की जांच के दौरान छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार ना किया जाए जिससे भी इस पूरे मामले में अपनी कमेटी गठित की और रिपोर्ट भी पेश की कमेटी के उपाध्यक्ष रिचा जोगी ने कहा कि हम मांग कर रहे हैं प्रशासन इस पूरे मामले की गंभीर जांच कराएं और दोषियों पर कार्रवाई करें अगर 1 महीने के अंदर इस मामले की जांच नहीं होती है तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ इसे लेकर हाईकोर्ट की शरण में जाएगी


Conclusion:बाइट-ऋचा जोगी,उपाध्यक्ष,जांच कमिटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.