रायपुर: लगातार विरोध के बावजूद मंगलवार को जेईई की परीक्षा आयोजित की गई. रायपुर के सरोना स्थित पार्थवी डिजिटल केंद्र में यह परीक्षा हुई. कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई है. पहली पाली में एग्जाम देकर निकले छात्रों ने बताया कि वह परीक्षा देकर खुश हैं और प्रश्न अच्छे आए थे. जिन्होंने अच्छी पढ़ाई की है उन्हे प्रश्न हल करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
छात्रों ने बताया कि परीक्षा सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उन्होंने एग्जाम दिया और सेंटर में भी व्यवस्था अच्छी की गई थी. जिसके चलते उनका कोरोना को लेकर जो डर था वह कम हो गया. परीक्षा सेंटर में सभी विद्यार्थियों को मास्क का वितरण किया गया और सीटिंग अरेंजमेंट भी बेहद अच्छा था. जहां पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
छात्रों का स्ट्रेस हुआ कम
छात्रों ने बताया कि वह लंबे समय से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. क्योंकि उनकी तैयारी अप्रैल से हो गई थी और लगातार परीक्षा तारीख आगे बढ़ने और एग्जाम नहीं होने से स्ट्रेस बढ़ रहा था. ऐसे में सरकार ने परीक्षा लेने का फैसला लिया वह बेहद अच्छा है. परीक्षा देने के बाद हमारा स्ट्रेस कम हो गया है.
केंद्र सरकार के फैसले की सराहना
छात्रों के साथ परीक्षा सेंटर में उनके परिजन भी पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि बच्चे पढ़ाई से दूर हो रहे थे. बच्चों की तैयारियां पहले से ही पूरी हो गई थी. कोचिंग सेंटर भी बंद थे, ऐसे में बच्चों को और परेशानियां होती. केंद्र सरकार का यह अच्छा फैसला है.
पढ़ें-कोरोना संकट के बीच जेईई मुख्य परीक्षा, परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह
रायपुर में बने सेंटर में पहली पाली में 250 छात्र बैठे थे, और दूसरी पाली में 350 बच्चे शामिल हुए. छत्तीसगढ़ से जेईई में 13,425 अभ्यर्थी शामिल है. 6 सितंबर तक चलने वाली इस परीक्षा में रायपुर सेंटर में 5147 बच्चे एग्जाम देंगे और रोज एक पाली में तकरीबन 450 विद्यार्थी शामिल होंगे.