रायपुर: राजधानी रायपुर में अपराधिक गतिविधियों को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने सरकार के गृहमंत्री के खिुलाफ मोर्चा खोल दिया है. जेसीसीजे युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू कहना हैं कि "छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. कभी भी लूट, चोरी और हत्या जैसे गंभीर अपराध घटित हो रहे हैं. भिलाई दुर्ग के बाद हाल ही में राजधानी रायपुर में भी एक गैंगवार हुआ. जिसमें दो युवकों की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद से राजधानी सिहर उठी थी, लेकिन हमारे प्रदेश के गृहमंत्री जी नदारद हैं."
गृहमंत्री पर साधा निशाना: जेसीसीजे युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने अपराध को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि "गृहमंत्री जी को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. आज तक गृहमंत्री जी ने अपराध को लेकर कोई उच्चस्तरीय मीटिंग नहीं ली और ना ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को कोई सख्त निर्देश दिया. इसलिए अजीत युवा मोर्चा की तरफ से गृहमंत्री खोजो यात्रा निकाली गई."
यह भी पढ़ें: budget 2023:आम बजट 2023 से छत्तीसगढ़ के लोगों की क्या है उम्मीदें, जानिए
बढ़ते अपराध के लिए गृहमंत्री को ठहराया जिम्मेदार: प्रदीप साहू ने कहा "हमारा शांत रायपुर कांग्रेस के राज में अशांत हो गया है. इसके लिए कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार है. बेलगाम अपराध के लिए गृह मंत्री जी को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. बढ़ते हुए अपराध के कारण छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की छवि राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है, जिसके लिए जितनी जिम्मेदार पुलिस विभाग है, उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदार प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं."
जनवरी में हो चुकी है 4 हत्याएं: रायपुर में जनवरी का माह पूरा हुआ ही नहीं और अब तक 4 हत्याएं हो चुकी हैं. पहली हत्या मुजगहन थाना क्षेत्र में हुई. उसके बाद डबल मर्डर हुआ. फिर एक और हत्या का मामला सामने आया था. राजधानी में बढ़ते अपराध की वजह से ही छत्तीसगढ़ जेसीसीजे के पाधिकारियों में प्रदर्शन किया है. इस मौके पर जेसीसीजे के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.