रायपुरः नर्रा में शराबबंदी का अभियान चलाने वाली महिलाओं पर पुलिस द्वारा पिटाई करने का आरोप जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने लगाया है. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं उन्होंने कोमाखान में 13 वर्षीय युवती के साथ अनाचार, पीड़िता को 5 लाख देने, दोषियों को मौत की सजा देने की भी मांग की. अमित जोगी ने महिला उत्पीड़न के विरुद्ध राज्यभर में आवाज बुलंद करने की जरूरत पर जोर दिया. जेसीसीजे महिला मोर्चा ने महिलाओं के साथ हो रहे धोखे, राज्य में शराबबंदी की जगह शराब मंडी सहित कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की योजना बनाई है.
8 मार्च को महिला मोर्चा करेगी प्रर्दशन
अमित जोगी ने बैठक में निर्णय लिया कि 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए जेसीसीजे महिला मोर्चा शराबबंदी दिवस के रूप में इसे मनाएगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि महिला मोर्चा द्वारा प्रमुख रूप से पांच बिंदुओं को लेकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन विरोध-प्रदर्शन भी किया जाएगा.
आरोपियों को संरक्षण दे रही है सरकार
इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं के साथ धोखा किया है. शराबबंदी के बजाय राज्य को शराब की मंडी बना दिया. शराब बिक्री के मामले में छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है. प्रदेश में महिला उत्पीड़न और अपराध बढ़ा है. उसका मुख्य कारण बढ़ती हुई शराबखोरी है. मुख्यमंत्री के गृह जिला और उनके विधानसभा क्षेत्र में भी अपराध बढ़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह असफल है.
जोगी महिला मोर्चा करेगी विरोध
अनामिका पाल ने कहा जोगी महिला मोर्चा की बहनों ने कमर कस ली है. अब पार्टी पीछे हटने वाली नहीं है. सभी महिला कार्यकर्ता स्वर्गीय अजीत जोगी की शेरनियां हैं. राज्य में महिला उत्पीड़न और शराब बंदी के विरुद्ध अभियान चलाएंगे और प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी करके ही दम लेंगे. बैठक में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.