रायपुर: जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के बालक रूप की पूजा होती है. इस दिन बालगोपाल को कई तरह का भोग लगाकर उनकी पूजा की जाती है. हालांकि कुछ ऐसे भोग हैं, जिनसे कान्हा प्रसन्न होते हैं. ऐसे में 7 तरह के खास भोग को भगवान कृष्ण को लगाया जाता है. ये भोग भगवान कृष्ण को काफी पसंद है. जन्माष्टमी की रात पूरी श्रद्धा और आस्था से बाल गोपाल को 7 तरह का खास भोग लगाकर आप मालामाल हो सकते हैं.
पंडित विनीत शर्मा की मानें तो भगवान कृष्ण को ये 7 चीजें काफी प्रिय है. यदि किसी कारण आप 56 भोग नहीं लगा पा रहे हैं, तो भगवान को ये 7 चीजों का जरूर भोग लगाएं. इससे माता लक्ष्मी की खास कृपा आप पा सकते हैं.
ये हैं खास 7 भोग
- माखन मिश्री: माखन मिश्री का भोग भगवान कृष्ण को काफी प्रिय है. बाल गोपाल को माखन प्रिय है. भगवान कृष्ण की कहानियों में माखन का वर्णन बार-बार किया जाता है.भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाकर उनकी कृपा पाई जा सकती है. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर माखन मिश्री का भोग पूरी आस्था से लगाना चाहिए. यह ध्यान रखना चाहिए कि माखन घर के दूध से ही बना हुआ हो. शुद्ध मिश्री जो रस्सी में लिपटी मिलती है. उसका भोग जरूर लगाना चाहिए.
- मेवा पाक: मेवा पाक या मेवे की बर्फी भगवान कृष्ण को बहुत बेहद पसंद है. जन्माष्टमी की रात भगवान को मेवापाक का भोग लगाने पर वासुदेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं.
- धनिया पंजीरी: धनिया पंजीरी का भोग केशव को बेहद पसंद है. भगवान कृष्ण धनिया पंजरी का भोग पाकर काफी प्रसन्न होते हैं. इस प्रसाद को पूजा के बाद ग्रहण करना चाहिए ये स्वास्थ्यवर्धक होता है. इसके भोग लगाने मात्र से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.
- पंचामृत: दूध, दही, घी, शहद और शक्कर के मिश्रण को पंचामृत कहा जाता है. इसके ऊपर गंगाजल अर्पित कर इसे और शुद्ध बनाया जाता है. पंचामृत का भोग वासुदेव नंदन भगवान कृष्ण को काफी पसंद है. इससे जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
- शहद: कृष्णलला को शहद का भोग जरूर लगाना चाहिए. जन्माष्टमी में शहद का भोग लगाया जाना काफी पवित्र माना जाता है. शुद्ध शहद का भोग लगाने से भगवान कृष्ण को प्रसन्नता मिलती है. इससे जीवन में सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
- खीरा: जन्माष्टमी की रात खीरा को लाल कपड़े में बांध कर भगवान को अर्पित किया जाता है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद खीरा का भोग ही मुख्य प्रसाद माना जाता है. कहते हैं कि जन्माष्टमी की पूजा बगैर खीरा के संभव नहीं है. खीरा का भोग लगाने से भक्तों को समस्त मनोकामना पूरी होती है.
- तुलसी पत्र:भगवान कृष्ण को तुलसी दल, तुलसी मंजरी और तुलसी पत्र काफी प्रिय हैं. तुलसी पत्ते का भोग लगाने से कान्हा काफी प्रसन्न होते हैं. इससे भगवान श्री कृष्ण की कृपा भक्तों पर बनी रहती है.
इसके साथ ही जन्माष्टमी के दिन कृष्ण चालीसा, भागवत गीता, कृष्ण सहस्त्रनाम आदि का पाठ करना चाहिए.