रायपुर: छत्तीसगढ़ में व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में जय व्यापार पैनल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास में 30 साल बाद व्यापारी एकता पैनल का वर्चस्व टूटा है. शुरुआत से ही चैंबर चुनाव को लेकर परिवर्तन की लहर देखी जा रही थी. इस बार योगेश अग्रवाल की जगह पर अमर परवानी को अध्यक्ष चुना गया है. महामंत्री पद पर अजय भसीन और कोषाध्यक्ष पद पर उत्तम गोलछा को जीत मिली है. ETV भारत ने जीते गए प्रत्याशियों से खास बातचीत की है.
ये रहे आमने-सामने
जय व्यापार पैनल | व्यापारी एकता पैनल | ||
नाम | वोट | नाम | वोट |
अमर परवानी | 7,297 | योगेश अग्रवाल | 5,339 |
अजय भसीन | 7,303 | राजेश वासवानी | 5,321 |
उत्तम गोलछा | 7,077 | निकेश बरडिया | 5,530 |
इन्हें मिली जीत
- जय व्यापार पैनल के अमर परवानी बने प्रदेश अध्यक्ष
- जय व्यापार पैनल के अजय भसीन बने महामंत्री
- जय व्यापार पैनल के उत्तम गोलछा बने कोषाध्यक्ष
व्यापारी संघ चुनाव के लिए एकता और जय व्यापार पैनल ने झोंकी ताकत
ETV भारत से खास बातचीत के दौरान अमर परवानी ने कहा कि जय व्यापार पैनल व्यापारियों का पैनल है. छत्तीसगढ़ के व्यापारियों ने हमें चुनाव लड़ने के लिए आदेशित किया था. इस बार व्यापारी एकता पैनल ने जय व्यापार पैनल के खिलाफ चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के व्यापारियों ने चुनाव में बहुत मदद की. उन्होंने सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि वे व्यापारियों के हित में काम करेंगे और जय व्यापार पैनल के बनाए गए मेनिफेस्टो को पूरा किया जाएगा.
महामंत्री पद पर जीत दर्ज करने वाले अजय भसीन ने कहा कि युवा व्यापारियों को जोड़ने का काम किया. युवा चैंबर अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया, लेकिन दो साल पहले युवा चैंबर को भंग कर दिया गया, उसका आक्रोश पूरे युवा व्यापारियों में था. उसी को मिशन बनाकर छत्तीसगढ़ के सभी व्यापारियों ने साथ दिया. भसीन ने कहा कि अध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में हम व्यापारियों के हित में काम करेंगे.
प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने कहा कि आने वाले दिनों में नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा और व्यापारी हित के लिए जो भी कार्य होंगे, उसे किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव, 20 मार्च को वोटिंग और 21 मार्च को आएंगे नतीजे
जमकर हुई आतिशबाजी
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जय व्यापार चैनल के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए खुशियां मनाईं और आतिशबाजी की गई. रायपुर जिले में सभी उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर जय व्यापार पैनल की जीत हुई है.
इन्हे मिली जीत
रायपुर जिला उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, जनक वाधवानी, जितेंद्र गोलछा, प्रशांत गुप्ता, राजेंद्र खटवानी, लोकेश साहू, निलेश मूंदड़ा, शंकर बजाज विजयी हुए. रायपुर जिला मंत्री अमृत लाल पटेल, मनोज जैन, पाल सिंह छाबड़ा, नरेंद्र हरचंदानी, टी श्रीनिवास रेड्डी, हीरा मखीजा, महेश दरयानी, कन्हैया गुप्ता विजयी रहे.
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के लिए हुए मतदान की मतगणना रविवार को हुई. देवेन्द्र नगर स्थित गुजराती स्कूल में सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई थी. निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है. सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की निगरानी में वोटों की गिनती हुई.
शनिवार को हुआ था अंतिम चरण का चुनाव
गुजराती स्कूल में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इसके साथ ही 20 से ज्यादा गार्ड मतगणना केंद्र की सुरक्षा में तैनात थे. शनिवार को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अंतिम चरण का चुनाव हुआ था.