रायपुर: ज्योतिष शास्त्र में जन्म तिथि, जन्म समय, स्थान के अनुरूप कई तरह की भविष्यवाणी की जाती है. कुछ इसी तरह ही नाम से भी व्यक्ति की भविष्य का पता लगाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि शादी के समय किसी भी लड़की के ग्रह नक्षत्रों का शुभ अशुभ प्रभाव लड़के पर भी पड़ता है. ऐसे में कई लोग नाम ज्योतिष के जरिए लड़के और लड़की के नाम का मिलान कर आगे के जीवन में होने वाली स्थिति का पता लगाया जा सकता है. ज्योतिष बताते हैं कि तीन अक्षर की कन्या से शादी करना किसी के लिए भी काफी शुभ होता है.
अ द और स अक्षर वाली लड़कियां शुभ: अ, द और स अक्षर वाली लड़कियों को सबसे शुभ माना जाता है. वैसे तो वर्णमाला में हर अक्षर के लड़कियों के कुछ ना कुछ विशेष व शुभ प्रभाव होते हैं लेकिन यह तीन अक्षर से शुरू होने वाली लड़कियों का नाम हर व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि और विकास लेकर आता है.
- Tuesday Pooja : मंगलवार को ऐसे करें बजरंगबली को खुश !
- Bada Mangal : बड़ा मंगल का राम-हनुमान और भीम से क्या है संबंध, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
- Love Horoscope 16 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए आज का लव राशिफल
अ अक्षर वाली लड़कियों से घर में आती है समृद्धि: पंडित शैलेंद्र पचौरी के मुताबिक " अ अक्षर वाली लड़कियां सरल स्वभाव की होती है. इन लड़कियों के कदम ससुराल में पड़ने से घर में उन्नति और सुख समृद्धि बनी रहती है.
द अक्षर वाली लड़कियों पर लक्ष्मी देवी की कृपा: द अक्षर वाली लड़कियों के आने से भी घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. साथ ही इनके पूजा पाठ और अन्य अच्छे कर्म से मां लक्ष्मी सदैव प्रसन्न रहती हैं.
स अक्षर वाली लड़कियां में राजयोग: स अक्षर वाली लड़कियों का मनोबल बहुत तेज होता है. जिससे यह ससुराल वालों को हमेशा खुश रखती हैं. इनकी कुंडली में राजयोग होता है. वह अपनी ससुराल में राज करती है. स अक्षर वाली लड़कियां अपने सास-ससुर और पूरे परिवार वालों का दिल बहुत जल्दी जीत लेती हैं. पति को प्रभावित करती हैं. स अक्षर वाली लड़कियों से शादी करने पर उनके पति का व्यवसाय बढ़ता है और घर में उन्नति के द्वार खुलते हैं.