रायपुर: खेल के मोर्चे पर भारत के लिए अच्छी खबर है. स्कॉटलैंड के वेल्स में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा 2021 (International Badminton Tournament 2021) में भारत को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है. रायपुर के बैडमिंटन खिलाड़ी ईशान भटनागर और केरल की तनिशा क्रेस्टो (Ishaan Bhatnagar and Tanisha Cresto) की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया है. यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है.
यह भी पढ़ें: संसद में गूंजा छत्तीसगढ़ धर्मांतरण मुद्दाः इसाई मिशनरी और कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
ईशान भटनागर और तनिशा क्रेस्टो की जोड़ी का जलवा
ईशान भटनागर और तनिशा क्रेस्टो ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया और दोनों की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के तान कोक शियान और देसरी होओ शेन की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 21-16 , 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. लेकिन सेमीफाइनल में उनका सामना इंग्लैंड के कॉलम हेमिंग और जेसिका पग से हुआ. इस टक्कर के मुकाबले में इंग्लैंड के कॉलम हेमिंग और जेसिका पग की जोड़ी ने भारत के ईशान भटनागर और तनिशा क्रेस्टो की जोड़ी को 21-19, 21-16 से हराया. जिस वजह से भारत की जोड़ी को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. वहीं इस आयोजन में पुरुष युगल मुकाबले में भी भारत के शान और साईं प्रतीक की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल तक अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है.