रायपुर: फोन टैपिंग मामले में आईपीएस रजनेश सिंह सोमवार को ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे. यहां पर उन्होंने करीब ढ़ाई घंटे तक अपना बयान दर्ज करवाया. इस दौरान उनसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूछताछ की गई. इस मामले की जानकारी ईओडब्ल्यू एसपी आई एलेसेल ने दी.
एलेसेल ने कहा कि पूछताछ के लिए रजनेश को बुलाया गया था. करीब दो घंटे तक फोन टैपिंग मामले में पूछताछ चली है. बता दें कि सिंह पर फोन टेपिंग करने का आरोप हैं, जिसके बाद सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था, हालांकि हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिलने के साथ-साथ इस बात की राहत मिली है कि उनके खिलाफ कोई फोर्सली कार्रवाई नहीं हो सकी.
इसके पहले भी कई बार बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें नोटिस जारी किया जा चुका था, लेकिन पहली बार वे ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे.