ETV Bharat / state

Exclusive: सरकार को किसानों की नहीं, शराबियों की है चिंता : डॉ रमन सिंह - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर चर्चा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

interview of raman singh
डॉ. रमन सिंह से खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 10:58 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने ETV भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा सरकार को दूसरी चीजों की चिंता नहीं है. शराब पीने वालों की मांग पर कमेटी बना दी गई. एक आदेश भी जारी हुआ था. 28 जिलों की कुछ शराब दुकानों को चुना गया था. हाईकोर्ट ने सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया. सरकार को सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता नहीं थी. एक-एक सप्ताह तारीख बढ़ा रहे. सरकार को शराब दुकान खोलने की जल्दबाजी है.

डॉ. रमन सिंह से खास बातचीत

किसानों के लिए हाईलेवल कमेटी बनाना चाहिए. किसान आज परेशान हैं. बाढ़ आपदा, बोनस राशि दिलवाएं.टोकन कट गए लेकिन धान खरीदी नहीं धान को अबतक तौला नहीं गया. 4 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान अमानक हुआ. बारिश की वजह से धान खराब हो रहा. ये राष्ट्रीय क्षति है. छत्तीसगढ़ में धान की बर्बादी हो रही. ये राष्ट्रीय अपराध है. छत्तीसगढ़ सरकार खुले में धान सड़ा रहा है. धान के डिस्पोजल की चिंता नहीं है. मिलर्स भी उठाव से मना कर रहे हैं. सरकार को किसानों की चिंता करनी चाहिए.

'किसानों से ज्यादा शराब की चिंता'
डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को इस विपरीत समय में भी किसानों से ज्यादा शराब बेचने की चिंता है. एक-एक सप्ताह के लिए शराब दुकानों को खोलने के लिए आदेश जारी किया जा रहा है, जबकि किसानों को समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए टोकन जारी करने के बाद भी धान नहीं लिया जा रहा है. ऐसे दौर में किसानों को राहत पैकेज जल्द से जल्द राहत देना चाहिए.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने ETV भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा सरकार को दूसरी चीजों की चिंता नहीं है. शराब पीने वालों की मांग पर कमेटी बना दी गई. एक आदेश भी जारी हुआ था. 28 जिलों की कुछ शराब दुकानों को चुना गया था. हाईकोर्ट ने सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया. सरकार को सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता नहीं थी. एक-एक सप्ताह तारीख बढ़ा रहे. सरकार को शराब दुकान खोलने की जल्दबाजी है.

डॉ. रमन सिंह से खास बातचीत

किसानों के लिए हाईलेवल कमेटी बनाना चाहिए. किसान आज परेशान हैं. बाढ़ आपदा, बोनस राशि दिलवाएं.टोकन कट गए लेकिन धान खरीदी नहीं धान को अबतक तौला नहीं गया. 4 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान अमानक हुआ. बारिश की वजह से धान खराब हो रहा. ये राष्ट्रीय क्षति है. छत्तीसगढ़ में धान की बर्बादी हो रही. ये राष्ट्रीय अपराध है. छत्तीसगढ़ सरकार खुले में धान सड़ा रहा है. धान के डिस्पोजल की चिंता नहीं है. मिलर्स भी उठाव से मना कर रहे हैं. सरकार को किसानों की चिंता करनी चाहिए.

'किसानों से ज्यादा शराब की चिंता'
डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को इस विपरीत समय में भी किसानों से ज्यादा शराब बेचने की चिंता है. एक-एक सप्ताह के लिए शराब दुकानों को खोलने के लिए आदेश जारी किया जा रहा है, जबकि किसानों को समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए टोकन जारी करने के बाद भी धान नहीं लिया जा रहा है. ऐसे दौर में किसानों को राहत पैकेज जल्द से जल्द राहत देना चाहिए.

Last Updated : Apr 23, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.