रायपुर: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 172 पदों पर संविदा भर्ती निकाली गई है. इसके लिए 19 जून से लेकर 30 जून तक इंटरव्यू चलेगा. पात्र उम्मीदवार माधवराव सप्रे शासकीय हिंदी माध्यमिक विद्यालय बुढ़ापारा में आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. पहले दिन व्याख्याता, सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के 90 पदों के लिए 269 उम्मीदवार शामिल होंगे. अगले दिन 20 पदों के लिए 352 उम्मीदवार शामिल होंगे. तीसरे दिन 21 जून को 34 पदों के लिए 339 उम्मीदवार वहीं अंतिम दिन 28 पदों के लिए 214 उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा.
लेकर आनी होगी दस्तावेजों की ओरिजनल काॅपी: चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य दस्तावेजों की ओरिजनल काॅपी लेकर माधवराव सप्रे शाला में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. इन सभी पदों के लिए 5095 आवेदन आए थे, जिसमें 1628 अपात्र और 3467 अभ्यार्थी पात्र मिले हैं. इस साक्षात्कार के माध्यम से रायपुर जिले के 11 स्कूलों में भर्ती की जाएगी.
सिविल जज के लिए आवेदन 24 जून तक: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी सीजीपीएससी की ओर से सिविल जज के 49 पद पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 जून से शुरू हो गई है. 49 पदों में से 21 पद अनारक्षित हैं. योग्य उम्मीदवार 24 जून रात 11 बजकर 59 मिनट तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. पिछले साल 2022 में सिविल जज के 28 पद निकाले गए थे, जिसकी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे भी आ चुके हैं. वहीं 27 जून को लिखित मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
रोजगार कार्यालय में जाॅब फेयर 19 जून को: शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए रायपुर जिला रोजगार कार्यालय में 19 जून को जॉब फेयर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में प्राइवेट कंपनियां अपने लिए इम्प्लाई हायर करेंगी.
भारत इलेक्ट्रनिक्स में संविदा पदों पर भर्ती: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने संविदा के आधार पर 82 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इनमें ट्रेनी इंजीनियर, प्रोजेक्ट इंजीनियर जैसे पद शामिल हैं. इच्छुक व्यक्ति 28 जून शाम 5 बजे तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.