ETV Bharat / state

International Yoga Day : रायपुर में स्कूली बच्चों ने दिया योगा का संदेश, एक विश्व एक स्वास्थ्य की थीम पर किया योग - रायपुर में स्कूली बच्चों ने दिया योगा का संदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रायपुर के जोरा मैदान में ' एक विश्व एक स्वास्थ्य' की थीम पर योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पूरे प्रदेश समेत अन्य प्रदेश से भी 21000 लोग बड़ी संख्या में योग करने पहुंचे.International Yoga Day

International Yoga Day
स्कूली बच्चों ने जाना योगा का महत्व
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 5:15 PM IST

रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया.वैसे तो स्कूलों में हफ्ते में 2 से 3 दिन योगा क्लासेस होती है. वहीं बहुत कम बच्चे हैं.जो रोजाना योगा करते हैं. इनमें से कुछ बच्चे ऐसे भी थे. जो रोजाना योगा करते है. इन्हीं बच्चों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.इसमें से एक बच्चे का कहना था कि वह हफ्ते में 3 दिन योगा करता है. लेकिन रोजाना डिनर के बाद वज्रासन करता है. वज्रासन करने से उसे उसका डाइजेशन सिस्टम बहुत अच्छी तरह से वर्क करता है. दूसरे बच्चे ने कहा योगाभ्यास में वह शीर्षासन, प्राणायाम, कपालभांति, बटरफ्लाई, अनुलोम विलोम जैसे कई आसन करता है.

स्कूली बच्चों ने जाना योगा का महत्व : सभी बच्चे मंच के नीचे आसन बिछाकर कमांड के अनुसार योगासन कर रहे थे. बच्चे योगासन में काफी मग्न दिखाई दिए. उन्होंने जाना कि योगा से शरीर को क्या फायदा होता है. इसके अतिरिक्त उन्होंने ओम चांटिंग के महत्व को भी समझा. योगा दिवस पर सभी के लिए योगा जीवन में कितना जरूरी है इस विषय पर योगा टीचर्स ने लोगों को जागरुक किया.

International Yoga Day 2023: CRPF के 188 बटालियन के जवानों ने मनाया अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस
International Yoga Day: दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक योग दिवस की धूम, वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर हो रहा आयोजन
योग दिवस पर पीएम मोदी बोले- भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक

योगा कार्यक्रम में शामिल हुए अफसर और जनप्रतिनिधि : इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ सरपंच, वार्ड पार्षद, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्थानीय समुदाय के जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन, उभय लिंगी वृद्धा आश्रम, बाल आश्रम से जुड़े कई लोग शामिल हुए.

रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया.वैसे तो स्कूलों में हफ्ते में 2 से 3 दिन योगा क्लासेस होती है. वहीं बहुत कम बच्चे हैं.जो रोजाना योगा करते हैं. इनमें से कुछ बच्चे ऐसे भी थे. जो रोजाना योगा करते है. इन्हीं बच्चों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.इसमें से एक बच्चे का कहना था कि वह हफ्ते में 3 दिन योगा करता है. लेकिन रोजाना डिनर के बाद वज्रासन करता है. वज्रासन करने से उसे उसका डाइजेशन सिस्टम बहुत अच्छी तरह से वर्क करता है. दूसरे बच्चे ने कहा योगाभ्यास में वह शीर्षासन, प्राणायाम, कपालभांति, बटरफ्लाई, अनुलोम विलोम जैसे कई आसन करता है.

स्कूली बच्चों ने जाना योगा का महत्व : सभी बच्चे मंच के नीचे आसन बिछाकर कमांड के अनुसार योगासन कर रहे थे. बच्चे योगासन में काफी मग्न दिखाई दिए. उन्होंने जाना कि योगा से शरीर को क्या फायदा होता है. इसके अतिरिक्त उन्होंने ओम चांटिंग के महत्व को भी समझा. योगा दिवस पर सभी के लिए योगा जीवन में कितना जरूरी है इस विषय पर योगा टीचर्स ने लोगों को जागरुक किया.

International Yoga Day 2023: CRPF के 188 बटालियन के जवानों ने मनाया अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस
International Yoga Day: दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक योग दिवस की धूम, वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर हो रहा आयोजन
योग दिवस पर पीएम मोदी बोले- भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक

योगा कार्यक्रम में शामिल हुए अफसर और जनप्रतिनिधि : इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ सरपंच, वार्ड पार्षद, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्थानीय समुदाय के जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन, उभय लिंगी वृद्धा आश्रम, बाल आश्रम से जुड़े कई लोग शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.