रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ सविंदा नियुक्ति को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने शिकायत की थी. इसी कड़ी में कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी को तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार की प्रमुख सचिव रेणु पिल्ले ने तलब किया है, जो 7 अगस्त को मंत्रालय में पेश होंगे.
![appointment case in yasmeen singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4022882_aman.jpg)
![appointment case in yasmeen singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4022882_vikas.jpg)
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने संविदा नियुक्ति और संपत्ति की जांच के लिए मई में मुख्य सचिव सुनील कुजूर से शिकायत की थी, जिसके बाद राज्य शासन ने पत्र जारी कर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को मंत्रालय बुलाया है.
![appointment case in yasmeen singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4022882_notice.jpg)
![appointment case in yasmeen singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4022882_sikayat.jpg)
संविदा को बताया फर्जी नियुक्ति
दरअसल, यास्मीन सिंह की संविदा से स्वच्छता विभाग में संचालक, प्रचार-प्रसार एवं क्षमता वर्द्धन के तौर पर नियुक्ति की गई की गई थी, जिसको कांग्रेस प्रवक्ता ने नियम विरुद्ध बताते हुए शिकायत की थी. इसके बाद राज्य सरकार ने मामले को लेकर जांच कमेटी गठित की थी.