रायपुर: दंतेवाड़ा के किरंदुल में आईईडी ब्लॉस्ट की चपेट में आने से 3 जवान गंभीर रूप से घायल गए हैं. घायल जवानों को रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल लाया गया है. घायल जवानों में DRG के 2 और STF का 1 जवान शामिल है. फिलहाल सभी जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
घायल जवानों के मुताबिक, किरंदुल से बीजापुर के बीच 'ऑपरेशन प्रहार' के लिए निकले STF और DRG के जवानों पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की, इसमें कोई जवान हताहत नहीं हुआ, लेकिन भागते हुए नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लॉस्ट कर दिया. जिसकी चपेट में 3 जवान आ गए.
जवानों की हालत खतरे से बाहर
हमले में जिला बल दंतेवाड़ा के जवान अलकु राम फड़की, DRG दंतेवाड़ा का जवान परसुराम और STF का जवान मंगन मरकाम घायल हो गए हैं. जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में लाया गया है. जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.