रायपुर: अर्थव्यवस्था पर जोर देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे की आय में बढ़ोतरी के लिए समय-समय पर माल ढुलाई को प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए कई उपायों और योजनाओं पर काम किया जाता रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे की ओर से सभी रेलवे जोन की आय में बढ़ोतरी के लिए सार्थक कदम उठाते हुए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) का गठन कर काम किया जा रहा है.
रेलवे अपने कार्य प्रणाली में बदलाव कर रहा है. रेलवे कॉमर्शिल विभाग आमदनी बढ़ाने के लिए अपने कामकाज को कॉर्पोरेट कल्चर की तरह योजना बना रहा है. रेलवे ने साल 2024 तक अपनी आय दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट स्थापित करने का फैसला लिया गया है.
पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में आज से दौड़ेगी मोबाइल लेबोरेटरी वैन, आधे घंटे में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मिलने का दावा
इसके तहत सभी रेलवे जोन में वाणिज्य परिचालन यांत्रिक और लेखा विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक लेवल के अधिकारी बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट में शामिल होकर रेलवे की आय को बढ़ाने के लिए काम करेंगे. यह यूनिट मुख्यालय स्तर पर मुख्य माल यातायात प्रबंधक और मंडल स्तर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधन के नेतृत्व में काम करेगा.
छोटी-बड़ी सभी कंपनियों को किया जाएगा प्रोत्साहित
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट में शामिल अधिकारी गण विभागीय कार्यों के अलावा फैक्ट्री मालिक, सहायक कंपनियों, छोटे व्यापारियों और वाणिज्य संगठनों से मिलेंगे और उन्हें रेलवे के द्वारा माल परिवहन के लिए प्रोत्साहित करेंगे. साथ ही रेलवे की ओर से माल परिवहन के लिए दी जाने वाली विशेष रियायतों से भी उन्हें अवगत कराएंगे.
आम जनता को भी मिलेगा लाभ
भारतीय रेलवे की ओर से किए जा रहे इन प्रयासों से माल ढुलाई में वृद्धि के साथ रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगी. साथ ही उद्योग जगत के रेलवे के द्वारा माल परिवहन में दिए जा रहे रियायतों का देश की आम जनता को लाभ मिलेगा.