ETV Bharat / state

रायपुर: अंडरब्रिज कार्य के चलते 12 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का बदला गया रूट - रायपुर ट्रेनों की लिस्ट

बिलासपुर स्टेशन के पास अंडरब्रिज के निर्माण का कार्य हो रहा है. इसकी वजह से करीब 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.

12 ट्रेनें रहेंगी रद्द
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 11:20 PM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर स्टेशन के पास चुचुहियापारा फाटक में अंडरब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से 10 से 13 नवंबर और 16 नवंबर को रेलवे का ब्लॉक रहेगा. निर्माण कार्य और ब्लॉक की वजह से करीब 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग को बदला गया है. इस कार्य के लिए 10 नवंबर, 11 नवंबर, 13 नवंबर और 16 नवंबर को ब्लॉक किया गया है.जिसके कारण कई दिनों तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी.

अंडरब्रिज कार्य के चलते 12 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का बदला गया रूट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये ट्रेंने रहेंगी रद्द

  • 18801- कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, 10 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 18803- कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, 13 और 17 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 18802- रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस, 13 और 16 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 18804- रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस, 10 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 58204- रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर, 09 और 12 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 58203- गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर, 10 और 13 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 68734/68733- बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू, 10, 13 और 16 नवंबर को रहेगी कैंसिल
  • 68732/68731- बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू, 16 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 68738/68737- बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू, 10, 13 और 16 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 68746- रायपुर-गेवरारोड मेमू, 16 नवम्बर को रहेगी रद्द
  • 68745- गेवरारोड-रायपुर मेमू, 17 नवम्बर को रहेगी रद्द
  • 58112- बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर, 16 नवंबर को रहेगी रद्द

इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा असर

  • 58118- 10 और 13 नवम्बर 2019 को गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी और रायपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी. उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी.
  • 58118- 16 नवम्बर 2019 को गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी. उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी.
  • 18239- 16 नवम्बर 2019 को गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी और गेवरारोड-बिलासुपर के मध्य रद्द रहेगी.

पढ़ें- रायपुर : अमित जोगी इलाज के लिए वेल्लोर हुए रवाना

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • 12101- 15 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन एलटीटी-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 12129- 15 नवम्बर 2019 को पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 04.30 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 12949- 15 नवम्बर 2019 को पोरबंदर से रवाना होने वाली ट्रेन पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 03.30 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 12809- 15 नवम्बर 2019 को सीएसटी से रवाना होने वाली ट्रेन सीएसटी-हावड़ा मेल 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 12879- 16 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर स्टेशन के पास चुचुहियापारा फाटक में अंडरब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से 10 से 13 नवंबर और 16 नवंबर को रेलवे का ब्लॉक रहेगा. निर्माण कार्य और ब्लॉक की वजह से करीब 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग को बदला गया है. इस कार्य के लिए 10 नवंबर, 11 नवंबर, 13 नवंबर और 16 नवंबर को ब्लॉक किया गया है.जिसके कारण कई दिनों तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी.

अंडरब्रिज कार्य के चलते 12 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का बदला गया रूट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये ट्रेंने रहेंगी रद्द

  • 18801- कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, 10 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 18803- कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, 13 और 17 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 18802- रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस, 13 और 16 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 18804- रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस, 10 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 58204- रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर, 09 और 12 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 58203- गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर, 10 और 13 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 68734/68733- बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू, 10, 13 और 16 नवंबर को रहेगी कैंसिल
  • 68732/68731- बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू, 16 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 68738/68737- बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू, 10, 13 और 16 नवंबर को रहेगी रद्द
  • 68746- रायपुर-गेवरारोड मेमू, 16 नवम्बर को रहेगी रद्द
  • 68745- गेवरारोड-रायपुर मेमू, 17 नवम्बर को रहेगी रद्द
  • 58112- बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर, 16 नवंबर को रहेगी रद्द

इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा असर

  • 58118- 10 और 13 नवम्बर 2019 को गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी और रायपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी. उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी.
  • 58118- 16 नवम्बर 2019 को गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी. उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी.
  • 18239- 16 नवम्बर 2019 को गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी और गेवरारोड-बिलासुपर के मध्य रद्द रहेगी.

पढ़ें- रायपुर : अमित जोगी इलाज के लिए वेल्लोर हुए रवाना

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • 12101- 15 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन एलटीटी-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 12129- 15 नवम्बर 2019 को पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 04.30 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 12949- 15 नवम्बर 2019 को पोरबंदर से रवाना होने वाली ट्रेन पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 03.30 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 12809- 15 नवम्बर 2019 को सीएसटी से रवाना होने वाली ट्रेन सीएसटी-हावड़ा मेल 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 12879- 16 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
Intro:रायपुर - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित चुचुहियापारा फाटक में लोगों के सुरक्षित आवागमन सुविधा हेतु सीमित ऊंचाई सबवे(अंडरब्रिज) का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने हेतु चार चरणों में दिनांक 10 नवम्बर, 11 नवम्बर, 13 नवम्बर तथा 16 नवम्बर को ब्लाॅक लिया गया है। ब्लाॅक के दौरान इसके सभी बाक्सों को कट एंड कवर विधि द्वारा स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप विभिन्न दिवसों में कुछ यात्री गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

Body:रद्द होने वाली गाडियां

दिनांक 10 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18801 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 13 एवं 17 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


दिनांक 13 एवं 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18802 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


दिनांक 10 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


दिनांक 09 एवं 12 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी।


दिनांक 10 एवं 13 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।


दिनांक 10, 13 एवं 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।


दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।


दिनांक 10, 13 एवं 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।


दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी।


दिनांक 17 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।


दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58112 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां -

दिनांक 10 एवं 13 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा रायपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी।


दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी।


दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18239 गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी तथा गेवरारोड-बिलासुपर के मध्य रद्द रहेगी।


दिनांक 15 नवम्बर 2019 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर झारसुगडा स्टेशन में समाप्त होगी तथा दिनांक 17 नवम्बर को झारसुगडा से टाटानगर के लिए रवाना होगी। दिनांक 16 नवम्बर को 58113/58114 बिलासपुर-झारसुगडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

Conclusion:देरी से रवाना होने वाली गाडियां -

दिनांक 15 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।


दिनांक 15 नवम्बर 2019 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस 04.30 घंटे देरी से रवाना होगी।


दिनांक 15 नवम्बर 2019 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 03.30 घंटे देरी से रवाना होगी।


दिनांक 15 नवम्बर 2019 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावडा मेल 03 घंटे देरी से रवाना होगी।


दिनांक 16 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।

रितेश कुमार तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Nov 4, 2019, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.