रायपुर : राजधानी में इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन का कार्यक्रम दिसंबर महीने में आयोजित किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ में रखा गया है. इस आयोजन को छत्तीसगढ़ में रखने का प्रस्ताव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वयं दिया है.
इससे पहले यह आयोजन देश की अलग-अलग और बड़े शहरों में होता था. ऐसा पहली बार हुआ है कि यह छत्तीसगढ़ में हो रहा है. राज्य शासन ने भी इस आयोजन के लिए अपनी सहमति दे दी है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी हो सकते है शामिल
यह आयोजन दिसंबर 27, 28, 29, को रविशंकर विश्वविद्यालय में रखा जाएगा. इसमें देशभर के अर्थशास्त्री और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अर्थशास्त्री शामिल होंगे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आने की संभावना हैं. आयोजन में देश और प्रदेश को कैसे आर्थिक रूप से संपन्न बनाया जाए इस पर चर्चा की जाएगी.
रविशंकर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति केएल वर्मा ने बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि यह मौका रविशंकर विश्वविद्यालय को मिला है. विश्वविद्यालय अपनी ओर से पूरी कोशिश करेगा कि इस आयोजन को सफल बनाया जा सके. इसके लिए तैयारियां भी केएल वर्मा ने अभी से शुरू कर दी है.