रायपुर : छत्तीसगढ़ में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सीएम भूपेश बघेल ने परेड की सलामी ली.जिसमें पहली बार महिलाओं के बैगपाइपर बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी.आकर्षक ड्रेस में हाथों में वाद्य यंत्र लिए महिलाओं का दल जैसे ही ग्राउंड में निकला,लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. क्योंकि छत्तीसगढ़ बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब महिलाओं के बैगपाइपर बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी हो.
महिला पुलिसकर्मियों ने कहां से ली ट्रेनिंग : छत्तीसगढ़ में बैगपाइपर महिला बैंड के लिए इस प्रस्तुति को देना आसान काम नहीं था.आम परेड के हटकर कुछ नया करने का जज्बा लिए 35 महिलाओं ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. इसके लिए महिला पुलिस जवानों का दल हरियाणा के पंचकुला गया.जहां महिलाओं की टीम ने खास ट्रेनिंग ली.महिलाओं ने दिसंबर 2022 से लेकर जून 2023 तक इसकी ट्रेनिंग ली है.इसके लिए महिला जवानों ने खुद ही सारा खर्च वहन किया.
''हमारी 35 लोगों की टीम है. इस बैगपाइपर कोर्स को करने के लिए हम दिसंबर में पंचकुला गए हुए थे. जून में हमारी वापसी हुई है. पूरे 6 महीने का यह कोर्स है. हम लोग महासमुंद महिला बटालियन से आते हैं. पहले भी जब हम ग्राउंड में परेड किया करते थे तो काफी अच्छा लगता था.पहले हम सिर्फ परेड किया करते थे. लेकिन इस बार हमने विशेष प्रस्तुति दी है. जिसे मुख्यमंत्री के सामने ही प्रस्तुत किया.इसे देखकर हमें बहुत अच्छा लगा बहुत गर्व महसूस हुआ.'' रेणुका चौहान, सदस्य, बैगपाइपर बैंड
नहीं पता था क्या होता है बैगपाइपर बैंड : महिला बैगपाइपर बैंड की सदस्य चंद्रप्रभा सेन की माने तो उन्हें इस कोर्स को करने में कठिनाई नहीं हुई.दल के किसी भी सदस्य को इसके बारे में नहीं पता था.पंचकुला में महिलाओं के दल से जीरो से इसकी शुरुआत की.पहले कुछ दिन महिलाओं को इसे सीखने में अजीब लगा.लेकिन जब लगातार प्रैक्टिस करते गए तो चीजें अच्छी लगने लगी.इसके बाद सभी को इसमें इंट्रेस्ट आने लगा. बैगपाइपर बैंड की महिला सदस्यों की माने तो किसी भी चीज की शुरुआत करने में थोड़ी परेशानियां तो होती ही है. किसी भी काम को करने के लिए इंट्रेस्ट का होना बहुत जरूरी है.
Bhupesh Baghel Big Announcements:स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी |
15 अगस्त से पहले बैगपाइपर बैंड ने किया रिहर्सल : आपको बता दें कि 15 अगस्त में परफॉर्म करने से पहले महिला बैगपाइपर बैंड की सदस्यों ने रिहर्सल किया.रिहर्सल के दौरान महिला सदस्यों ने ध्वजारोहण भी किया. रिहर्सल के समय महिला जवानों को जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा भी दी गई थी.