रायपुर: जरूरत के साथ-साथ अब लोगों का आकर्षण और शौक कारों के प्रति बढ़ा है. यहीं वजह है कि आज मार्केट में हर दिन कोई न कोई फोर व्हीलर कारें लॉन्च हो रही है. कई ऐसे लोग हैं जो परिवार को घुमाने के लिए कार खरीद रहे हैं. भारत में ज्यादातर लोग मीडियम क्लास से हैं. इस वजह से उनकी ख्वाहिश तो प्रीमियम गाड़ी खरीदने की रहती है, लेकिन बजट को देखते हुए मिडिल क्लास लोग नार्मल कार खरीद लेते हैं, ताकि पूरे परिवार के साथ वो घूमने जा सकें. मीडियम रेंज की गाड़ी खरीदने के बाद भी प्रीमियम गाड़ी का शौक कई लोगों में रहता है. इस वजह से कई लोग प्रीमियम गाड़ी किराये पर लेकर चलाते हैं.
निजी रेंटल कार ओनर प्रवेश जैन ने बताया कि वे बेसिकली कार को रेंट पर लोगों को प्रोवाइड कराते हैं. प्रवेश ने बताया कि उनके पास हर तरीके के ग्राहक आते हैं. इसमें कोई बिजनेसमैन, टूरिस्ट, कॉरपोरेट्स, युवा, सभी तरीके के लोग होते हैं. जो यूथ होते हैं उनके घर में प्रीमियम कार नहीं होती है. इस वजह से वे लोग उनके पास आते हैं. जो कॉरपोरेट्स होते हैं वह ट्रैवल करते हैं. कमर्शियल यूज के लिए ऐसे लोग उनके पास जाते हैं अपने पसंद की कार ले जाते हैं.
प्रति घंटे के हिसाब से लगता है चार्ज
प्रवेश ने बताया कि उनके पास करीब-करीब हर तरह की कार है. उन्होंने बताया कि जब वे कार रेंट पर देते हैं तो घंटे के हिसाब से चार्ज करते हैं. स्मॉल कार पर 50 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज लिया जाता है. प्रीमियम कार के लिए 330 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज किया जाता है. इन सब में पेट्रोल और डीजल कस्टमर को ही भराना पड़ता है.
नुकसान होने पर करनी पड़ती है भरपाई
प्रवेश कहते हैं कि कार देते समय वे फॉर्म फिलअप कराते हैं. जिसमें यह क्लोज लिखा रहता है कि अगर कार में किसी तरह का कोई डेंट या कुछ एक्सीडेंट हो जाए तो पेपर वर्क में लिखी हुई प्राइस कस्टमर को देनी पड़ती है.
पूरी करनी होती है ये फॉर्मेलिटीज
- कस्टमर की मिनिमम एज 21 होनी चाहिए.
- ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
- कस्टमर का आईडी प्रूफ और दो फोटो.
SPECIAL: बढ़ती गाड़ियां और सड़क हादसे ने पैदल यात्रियों की बढ़ाई मुसीबत
प्रवेश ने बताया कि आज के समय में करीब-करीब सभी के पास कार होती है. लेकिन हमारे पास इसका भी सॉल्यूशन है. हम प्रीमियम कार लोगों को रेंट पर देते हैं. कार सबके यहां होती है. लेकिन प्रीमियम कार सबके पास नहीं होती. जैसे बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज इन कारों को हम रेंट पर देते हैं. इस वजह से हमारा मार्केट अभी अच्छा चल रहा है.
मीडियम रेंज कार
- स्विफ्ट
- विस्टा
- टाटा टियागो
- निसान किक्स
प्रीमियम रेंज कार
- निसान सनी
- बीएमडब्ल्यू
- डैटसन
- मर्सिडीज
- जीटीआर
- किआ
- हेक्टर
लोगों का कहना है कि आजकल के समय में एक तरीके से ट्रेंड चल रहा है कि लोग गाड़ी को रेंट पर लेकर उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. लोग अपनी फैमिली की सुविधा को देखते हुए गाड़ी को रेंट पर लेते हैं. दूसरा कारण ये हो सकता है कि ड्राइवर के साथ जाने में फैमिली की प्राइवेसी को लेकर भी एक सोच रहती है. इस वजह से लोग रेंट पर कार लेकर सेल्फ ड्राइव करते हैं.