ETV Bharat / state

Summer healthy vegetables: गर्मी के मौसम में रहना है सेहतमंद तो करें इन सब्जियों का सेवन

गर्मी के मौसम में हरी सब्जियों (summer healthy vegetables ) के चयन में आपको दिक्कतें आ रही हो तो डायटिशियन सारिका श्रीवास्तव की राय जानिए. गर्मी में शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ जो शरीर में पानी की मात्रा को पर्याप्त रखता है उन सब्जियों का चयन करना चाहिए.

green vegetable in summer season
गर्मी के मौसम में हरी सब्जी
author img

By

Published : May 16, 2022, 11:47 PM IST

रायपुर: गर्मी के मौसम में गर्मी की तपिश और उमस भरे मौसम के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है. गर्मी के दिनों में तेज धूप की वजह से शरीर से पसीना बाहर निकलने लगता है. शरीर में पानी की कमी होने लगती है, जिससे वीकनेस सहित कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती है. ऐसे में गर्मी के दिनों में कौन से सब्जी का सेवन करना चाहिए (summer healthy vegetables ) जो कि शरीर को ठंडा रखने के साथ-साथ सेहतमंद रखेगा. इस विषय में ईटीवी भारत ने डायटिशियन सारिका श्रीवास्तव से बातचीत की.

डायटिशियन सरिता श्रीवास्तव

लौकी, तरोई और कद्दू शरीर को रखता है स्वस्थ:डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव कहती हैं "गर्मी के दिनों में शरीर से पसीना निकलने की वजह से शरीर के मिनरल्स भी बाहर आते हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि ऐसी सब्जियों का गर्मी के दिनों में सेवन करना चाहिए जो शरीर के लिए अच्छी हो. साथ ही उन सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में पानी हो, जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करे. गर्मी की सब्जियों में लौकी, तरोई, कद्दू जैसी सब्जियों का सेवन अधिक करना चाहिए. इसमें भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है."

यह भी पढ़ें: सरगुजा में खजूर के रस की बिक्री में इजाफा, गर्मी में शरीर के लिए होता है रामबाण

भाजियों का सेवन होता है लाभदायक: डाइटिशियन का कहना है "इन सब्जियों के साथ ही गर्मियों में मिलने वाली भाजियों का भी सेवन करना चाहिए. गर्मी के समय में पालक भाजी, लाल भाजी और चौलाई भाजी का सेवन करना चाहिए. इस तरह की भाजियों में मिनरल्स बी 6 फास्फोरस और खनिज पदार्थ भरपूर मात्रा में शरीर को मिलता है, जो स्वास्थ्य और सेहत की दृष्टि से अच्छा माना जाता है. इसका नियमित सेवन भी करना चाहिए, जिससे गर्मी के दिनों में शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहे."

खीरे और पुदीने का सेवन जरूरी: डायटिशियन के मुताबिक गर्मी के दिनों में खीरा खाना चाहिए. ज्यादातर लोग खीरा को सलाद के रूप में भी खाते हैं. खीरा में भी पानी की अधिक मात्रा पाई जाती है. खीरा में पाया जाने वाला पोषक तत्व पाचन तंत्र को अच्छा रखता है. इसके साथ ही बॉडी को डिहाइड्रेट होने से बचाता है. इस समय पुदीने का सेवन करना भी काफी अच्छा माना जाता है. यह शरीर को ठंडक देता है. हरा धनिया भी खाना चाहिए. इसके साथ ही बींस की सब्जी गर्मियों में होने वाले त्वचा संबंधी बीमारियों से बचाता है.

रायपुर: गर्मी के मौसम में गर्मी की तपिश और उमस भरे मौसम के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है. गर्मी के दिनों में तेज धूप की वजह से शरीर से पसीना बाहर निकलने लगता है. शरीर में पानी की कमी होने लगती है, जिससे वीकनेस सहित कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती है. ऐसे में गर्मी के दिनों में कौन से सब्जी का सेवन करना चाहिए (summer healthy vegetables ) जो कि शरीर को ठंडा रखने के साथ-साथ सेहतमंद रखेगा. इस विषय में ईटीवी भारत ने डायटिशियन सारिका श्रीवास्तव से बातचीत की.

डायटिशियन सरिता श्रीवास्तव

लौकी, तरोई और कद्दू शरीर को रखता है स्वस्थ:डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव कहती हैं "गर्मी के दिनों में शरीर से पसीना निकलने की वजह से शरीर के मिनरल्स भी बाहर आते हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि ऐसी सब्जियों का गर्मी के दिनों में सेवन करना चाहिए जो शरीर के लिए अच्छी हो. साथ ही उन सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में पानी हो, जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करे. गर्मी की सब्जियों में लौकी, तरोई, कद्दू जैसी सब्जियों का सेवन अधिक करना चाहिए. इसमें भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है."

यह भी पढ़ें: सरगुजा में खजूर के रस की बिक्री में इजाफा, गर्मी में शरीर के लिए होता है रामबाण

भाजियों का सेवन होता है लाभदायक: डाइटिशियन का कहना है "इन सब्जियों के साथ ही गर्मियों में मिलने वाली भाजियों का भी सेवन करना चाहिए. गर्मी के समय में पालक भाजी, लाल भाजी और चौलाई भाजी का सेवन करना चाहिए. इस तरह की भाजियों में मिनरल्स बी 6 फास्फोरस और खनिज पदार्थ भरपूर मात्रा में शरीर को मिलता है, जो स्वास्थ्य और सेहत की दृष्टि से अच्छा माना जाता है. इसका नियमित सेवन भी करना चाहिए, जिससे गर्मी के दिनों में शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहे."

खीरे और पुदीने का सेवन जरूरी: डायटिशियन के मुताबिक गर्मी के दिनों में खीरा खाना चाहिए. ज्यादातर लोग खीरा को सलाद के रूप में भी खाते हैं. खीरा में भी पानी की अधिक मात्रा पाई जाती है. खीरा में पाया जाने वाला पोषक तत्व पाचन तंत्र को अच्छा रखता है. इसके साथ ही बॉडी को डिहाइड्रेट होने से बचाता है. इस समय पुदीने का सेवन करना भी काफी अच्छा माना जाता है. यह शरीर को ठंडक देता है. हरा धनिया भी खाना चाहिए. इसके साथ ही बींस की सब्जी गर्मियों में होने वाले त्वचा संबंधी बीमारियों से बचाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.