रायपुरः आज गणेश उत्सव का आठवां दिन है. इस दिन भगवान गणेश के सिद्धिविनायक रूप की पूजा का खास महत्व है. गणेश पुराण में उल्लेख है कि सतयुग में गणेश जी का वाहन सिंह है वे 10 भुजाओं वाले तेज स्वरूप और वर देने वाले हैं और उनका नाम विनायक है.
रिद्धि-सिद्धि के दाता
भगवान विनायक रिद्धि-सिद्धि के दाता हैं उनकी आराधना से हर तरह के संकट से मुक्ति मिलती है और कार्य में सफलता प्राप्त होती है.
भगवान गणेश का ये ऐसा विग्रह है जो समस्त कष्ट हर लेने वाला है. समस्त कष्ट दूर करने वाला और वरदान देने वाला है. भगवान गणेश के इस रूप की अराधना करने से सारे वर प्राप्त होते हैं.