रायपुर: भारत बंद का असर राजधानी में भी देखने को मिला, प्रदेश कांग्रेस के साथ-साथ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स और तमाम संगठनों के समर्थन के बाद शहर में ज्यादातर बाजार और दुकाने सुबह से ही बंद रहीं. तमाम समर्थकों ने शहर में पैदल मार्च कर खुले बाजारों को बंद करवाया.
एक तरफ जहां भारत बंद का असर पूरे शहर में देखने को मिला. वहीं बंद के चलते शहर के लोग कम संख्या पर बाहर निकले. ऐसे में सरकारी दफ्तरों में भी लोगों की भीड़ कम नजर आई. रोजाना जहां हजारों की संख्या में लोग अपनी समस्याएं और काम लेकर पहुंचा करते थे. बंद के चलते सरकारी दफ्तरों में लोगों की भीड़ कम देखने को मिली और दफ्तरों पर कर्मचारियों के अलावा और कोई ज्यादा लोग नजर नहीं आए.
पढ़ें- कृषि कानून पर रार! CM भूपेश की काला कानून वापस लेने की मांग, भाजपा ने खुद को बताया किसानों का रक्षक
रजिस्ट्री कार्यालय में पहुंचे लोग
भारत बंद के दौरान जिला पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने लोग पहुंचे. रजिस्ट्री का कार्य रोजाना की तरह संचालित रहा था. हालांकि जिस तरह से रोजाना रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन बंद के चलते कम लोग यहां दिखाई पड़े.
नगर निगम में भी कम भीड़
रोजाना रायपुर नगर निगम में सैकड़ों लोग आवेदन और अपनी शिकायतें लेकर आते हैं लेकिन भारत बंद के चलते नगर निगम कार्यालय का दफ्तर भी सूना नजर आया. लोगों की भीड़ कम नजर आई. इस दौरान रोजाना होने वाले रूटीन काम में भी सुस्ती देखने को मिली और कार्यालयों में काम नाम मात्र के हुए.