रायपुर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर मिक्सपैथी का विरोध कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की है. डॉक्टरों ने आधुनिक चिकित्सा पद्धति को मिलाकर मिक्सपैथी के रूप में इस्तेमाल करने को जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया है. आयुर्वेद चिकित्सकों को सामान्य सर्जरी की अनुमति देने के ख़िलाफ़ आईएमए विरोध कर रहा है.
मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश सिन्हा ने बताया कि आईएमए का राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चल रहा है. आंदोलन मिक्सपैथी के खिलाफ किया जा रहा है. इसके संबंध में स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की गई है. उनकी ओर से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया है.
डॉक्टरों की मौत मामले में IMA ने की समिति गठित करने की मांग
लोगों की सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए आंदोलन
मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम इसका क्यों विरोध कर रहे हैं और आगे इसका क्या प्रभाव होंगे इसे लेकर सरकार को निर्णय लेना चाहिए. इलाज के दौरान लोगों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर ध्यान देने की आवश्यक्ता है. हर पैथी की अलग-अलग कार्यशैली और विशेषताएं होती है. जिनको कभी भी मिलाया नहीं जा सकता है. यह एक खतरनाक प्रयास है. इससे दूर रहना चाहिए.