ETV Bharat / state

रायपुर में अवैध प्लॉटिंग बना सिरदर्द - रायपुर में भू माफिया

रायपुर में अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला जारी है. इस बीच सरकार के नियमों की अनदेखी कर खेती वाली जमीन पर भी अवैध प्लॉटिंग से जनप्रतिनिधि परेशान (illegal plotting in Raipur) हैं. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

illegal plotting in Raipur
रायपुर में अवैध प्लॉटिंग
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 7:25 PM IST

रायपुर: इन दिनों रायपुर में अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला जोर-शोर से चल रहा है. नगर निगम सीमा के अंतर्गत शासकीय नियमों की अनदेखी करते हुए कृषि जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है. आलम यह है कि अवैध प्लॉटिंग जनप्रतिनिधियों के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस संबंध में नगर निगम प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा (illegal plotting in Raipur) है.

रायपुर में अवैध प्लॉटिंग बना सिरदर्द

भू-माफिया का बोलबाला: रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अलावा आसपास से लगे गांवों में भी भू-माफिया सक्रिय हैं. कृषि की जमीन मुरम डालकर बिना डायवर्जन कराए ही अवैध प्लॉटिंग का काम खुलेआम चल रहा है. सेजबहार, डूंडा, समेरिया, उमरिया, नया रायपुर से लगे गांवों के अलावा भी जिले के अलग-अलग इलाके में भू माफिया सक्रिय हैं.

गाइड लाइन से ज्यादा दाम में बेची जा रही जमीन: ईटीवी भारत ने शहर से लगे गांवों की ओर रुख किया. जहां अवैध प्लॉटिंग का काम किया जा रहा है. हमने पाया कि कृषि के लिए रजिस्टर जमीन को परिवर्तन किए बिना ही भू-माफियाओं द्वारा बेचा जा रहा है. क्षेत्र में कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार जमीन के दाम कम है. लेकिन भू-माफियाओं द्वारा कीमत बढ़ाकर जमीन बेची जा रही है. भू-माफियाओं द्वारा जमीन की रजिस्ट्री कलेक्टर दर के अनुसार तो करवाई जा रही है लेकिन बाकी अन्य राशि नगद ली जा रही है. गाइड लाइन से ऊपर ली जाने वाली नगद राशि का कागजी दस्तावेज में कोई उल्लेख नहीं किया जा रहा है.

निगम मुख्यालय के घेराव की चेतावनी: संत रविदास वार्ड के पार्षद राजेश ठाकुर ने बताया, सरोना क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला जोरों से चल रहा है. नगर निगम जोन कार्यालय 8 के अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई सुनावई नहीं हुई है. मेरे द्वारा 5 से 6 बार पत्र के माध्यम से शिकायत की गई है. लेकिन अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं.मंगलवार को मैंने नगर निगम मुख्यालय में अधिकारियों से शिकायत की है. अगर जल्दी ही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो वार्ड वासियों के साथ निगम मुख्यालय का घेराव किया जाएगा."

रायपुर में भी अवैध प्लॉटिंग की शिकायत: भाजपा के पंडित दीनदयाल मंडल अध्यक्ष अनिल सोनकर कहते हैं, " रायपुर शहर में अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला तो चल रहा है. लेकिन माधवराव सप्रे वॉर्ड की बात की जाए तो रायपुर की जमीन को शासन-प्रशासन से मिलकर बंदरबाट किया जा रहा है, जिसका विरोध हम लगातार कर रहे हैं. महापौर से भी इस संबंध में शिकायत की गई है. आज भी अवैध प्लॉटिंग के संबंध में महापौर से हमने मुलाकात की है. अगर इस विषय में कोई कार्रवाई नहीं होगी, तो आने वाले दिनों में हम उग्र आंदोलन करेंगे."

नेता प्रतिपक्ष का आरोप: नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा, " लगातार रायपुर शहर में अवैध कब्जे और अवैध प्लॉटिंग की शिकायतें मिल रही है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है. ऐसे लोगों को किनका संरक्षण प्राप्त है? हमें यह शंका होती है कि लगातार शिकायत के बाद भी अवैध कब्जे पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. कहीं न कहीं पैसों के लेनदेन कर संरक्षण दिया जा रहा है."

नियमितीकरण के नाम पर निगम भरता है खजाना: नेता प्रतिपक्ष ने बताया, "अवैध प्लॉटिंग के बाद जब वहां निर्माण हो जाता है, तब नियमितीकरण की आड़ में नगर निगम अपना खजाना भरता है. जब वहां निर्माण पूरे हो जाते हैं और निर्माण के बाद रहवासियों द्वारा सुविधाओं की मांग की जाती है और पार्षद सुविधाएं देने में असमर्थ रहते हैं. तब ना ही वहां नाली का निर्माण होता है और ना ही अप्रोच रोड बनाई जाती है. इन सब चीजों को बताने के बाद भी अगर प्रशासन मौन है. तो कहीं ना कहीं उनके संरक्षण में यह कार्य हो रहा है. भविष्य में इसका बहुत बड़ा नुकसान रायपुर शहर को होगा."

अवैध प्लॉटिंग पर हो रही कार्रवाई: शहर में अवैध प्लॉटिंग के मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने महापौर से बातचीत की तो उन्होंने बताया, "अवैध प्लॉटिंग की शिकायत आती है. लेकिन अवैध प्लॉटिंग कहां चल रही है. शिकायत में यह बात शामिल नहीं रहती. शिकायकर्ता स्थल चिन्हित कर बताएं कि कहां अवैध प्लॉटिंग हो रही है, तो हम वहां कार्रवाई करेंगे. महापौर ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग को लेकर हम कठोर कार्रवाई कर रहे हैं. जिनके द्वारा अवैध प्लॉटिंग हो रही है, उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

रायपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प बनेगा झोला बैंक

अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश: बुधवार कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में अवैध प्लॉटिंग के संबंध पर सभी एसडीएम और कलेक्टर को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कलेक्टर ने नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सेरीखेड़ी के दो खसरो 234 और 238 में दर्ज जीमन की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में रजिस्ट्री के उप पंजीयक को भी गंभीरता से सावधानी बरतने के निर्देश दिए.

रायपुर: इन दिनों रायपुर में अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला जोर-शोर से चल रहा है. नगर निगम सीमा के अंतर्गत शासकीय नियमों की अनदेखी करते हुए कृषि जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है. आलम यह है कि अवैध प्लॉटिंग जनप्रतिनिधियों के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस संबंध में नगर निगम प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा (illegal plotting in Raipur) है.

रायपुर में अवैध प्लॉटिंग बना सिरदर्द

भू-माफिया का बोलबाला: रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अलावा आसपास से लगे गांवों में भी भू-माफिया सक्रिय हैं. कृषि की जमीन मुरम डालकर बिना डायवर्जन कराए ही अवैध प्लॉटिंग का काम खुलेआम चल रहा है. सेजबहार, डूंडा, समेरिया, उमरिया, नया रायपुर से लगे गांवों के अलावा भी जिले के अलग-अलग इलाके में भू माफिया सक्रिय हैं.

गाइड लाइन से ज्यादा दाम में बेची जा रही जमीन: ईटीवी भारत ने शहर से लगे गांवों की ओर रुख किया. जहां अवैध प्लॉटिंग का काम किया जा रहा है. हमने पाया कि कृषि के लिए रजिस्टर जमीन को परिवर्तन किए बिना ही भू-माफियाओं द्वारा बेचा जा रहा है. क्षेत्र में कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार जमीन के दाम कम है. लेकिन भू-माफियाओं द्वारा कीमत बढ़ाकर जमीन बेची जा रही है. भू-माफियाओं द्वारा जमीन की रजिस्ट्री कलेक्टर दर के अनुसार तो करवाई जा रही है लेकिन बाकी अन्य राशि नगद ली जा रही है. गाइड लाइन से ऊपर ली जाने वाली नगद राशि का कागजी दस्तावेज में कोई उल्लेख नहीं किया जा रहा है.

निगम मुख्यालय के घेराव की चेतावनी: संत रविदास वार्ड के पार्षद राजेश ठाकुर ने बताया, सरोना क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला जोरों से चल रहा है. नगर निगम जोन कार्यालय 8 के अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई सुनावई नहीं हुई है. मेरे द्वारा 5 से 6 बार पत्र के माध्यम से शिकायत की गई है. लेकिन अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं.मंगलवार को मैंने नगर निगम मुख्यालय में अधिकारियों से शिकायत की है. अगर जल्दी ही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो वार्ड वासियों के साथ निगम मुख्यालय का घेराव किया जाएगा."

रायपुर में भी अवैध प्लॉटिंग की शिकायत: भाजपा के पंडित दीनदयाल मंडल अध्यक्ष अनिल सोनकर कहते हैं, " रायपुर शहर में अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला तो चल रहा है. लेकिन माधवराव सप्रे वॉर्ड की बात की जाए तो रायपुर की जमीन को शासन-प्रशासन से मिलकर बंदरबाट किया जा रहा है, जिसका विरोध हम लगातार कर रहे हैं. महापौर से भी इस संबंध में शिकायत की गई है. आज भी अवैध प्लॉटिंग के संबंध में महापौर से हमने मुलाकात की है. अगर इस विषय में कोई कार्रवाई नहीं होगी, तो आने वाले दिनों में हम उग्र आंदोलन करेंगे."

नेता प्रतिपक्ष का आरोप: नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा, " लगातार रायपुर शहर में अवैध कब्जे और अवैध प्लॉटिंग की शिकायतें मिल रही है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है. ऐसे लोगों को किनका संरक्षण प्राप्त है? हमें यह शंका होती है कि लगातार शिकायत के बाद भी अवैध कब्जे पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. कहीं न कहीं पैसों के लेनदेन कर संरक्षण दिया जा रहा है."

नियमितीकरण के नाम पर निगम भरता है खजाना: नेता प्रतिपक्ष ने बताया, "अवैध प्लॉटिंग के बाद जब वहां निर्माण हो जाता है, तब नियमितीकरण की आड़ में नगर निगम अपना खजाना भरता है. जब वहां निर्माण पूरे हो जाते हैं और निर्माण के बाद रहवासियों द्वारा सुविधाओं की मांग की जाती है और पार्षद सुविधाएं देने में असमर्थ रहते हैं. तब ना ही वहां नाली का निर्माण होता है और ना ही अप्रोच रोड बनाई जाती है. इन सब चीजों को बताने के बाद भी अगर प्रशासन मौन है. तो कहीं ना कहीं उनके संरक्षण में यह कार्य हो रहा है. भविष्य में इसका बहुत बड़ा नुकसान रायपुर शहर को होगा."

अवैध प्लॉटिंग पर हो रही कार्रवाई: शहर में अवैध प्लॉटिंग के मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने महापौर से बातचीत की तो उन्होंने बताया, "अवैध प्लॉटिंग की शिकायत आती है. लेकिन अवैध प्लॉटिंग कहां चल रही है. शिकायत में यह बात शामिल नहीं रहती. शिकायकर्ता स्थल चिन्हित कर बताएं कि कहां अवैध प्लॉटिंग हो रही है, तो हम वहां कार्रवाई करेंगे. महापौर ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग को लेकर हम कठोर कार्रवाई कर रहे हैं. जिनके द्वारा अवैध प्लॉटिंग हो रही है, उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

रायपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प बनेगा झोला बैंक

अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश: बुधवार कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में अवैध प्लॉटिंग के संबंध पर सभी एसडीएम और कलेक्टर को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कलेक्टर ने नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सेरीखेड़ी के दो खसरो 234 और 238 में दर्ज जीमन की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में रजिस्ट्री के उप पंजीयक को भी गंभीरता से सावधानी बरतने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jul 9, 2022, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.