रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को राजधानी के 31 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. इनमें से 30 CAF के जवान और डायल 112 का एक स्टाफ शामिल है. एक साथ इतने पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल की माने तो इनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन थे.
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. आए दिन सैकड़ों नए मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन और कई जिलों में आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया है. स्वास्थ्यकर्मी, नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान, पुलिसकर्मी जैसे कोरोना वॉरियर्स भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. शासन और प्रशासन मामले को लेकर चिंतित है.
बता दें इससे पहले नक्सल मोर्चे पर तैनात ITBP और CRPF के जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर जैसे नक्सल इलाकों में तैनात जवानों में कोरोना की पहचान हुई थी. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गौरेला में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की भी जानकारी मिली है.
पढ़ें: SPECIAL: 'बिलासपुर का रफी', जिसने चाय का ठेला भी लगाया लेकिन गाना नहीं छोड़ा
गुरुवार को प्रदेश में 256 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 8 हजार 856 हो गई है. इसके अलावा गुरुवार को एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई. मौत का कुल आंकड़ा 51 हो गया है.