रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. IAS सोनमणि बोरा को राज्यपाल के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है. अमृत खलको को राज्यपाल के सचिव पद का प्रभार दिया गया है. राज्यपाल के सचिव का प्रभार संभाल रहे सोनमणि बोरा 1999 बैच के IAS हैं. सरकार ने उन्हें राज्यपाल के सचिव पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है.
बस्तर संभाग आयुक्त 2002 बैच के IAS अमृत कुमार खलखो को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत सचिव कृषि विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए, राज्यपाल के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. वहीं 2009 बैच के IAS केडी कुंजाम संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग और अतिरिक्त प्रभार के तौर पर संयुक्त सचिव ,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग , नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन को उनके वर्तमान कर्तव्यो के साथ-साथ संयुक्त सचिव राजभवन सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है.
पढ़ें: बलरामपुर रेप केस: जांच में लापरवाही बरतने पर SDOP और थाना प्रभारी निलंबित
छत्तीसगढ़ में हुए बड़े फेरबदल
छत्तीसगढ़ में कई मौकों पर प्रशासनिक फेरबदल हुए हैं. भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद से लगातार कई बार बड़े प्रशासनिक बदलाव हुए हैं. कोरोना संक्रमण दौर में कलेक्टर्स के ट्रांसफर ने भी प्रदेश में सुर्खियां बनाई थी.
- 26 मई को छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले कर दिए.
- 29 जून को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 13 IPS समेत 15 अफसरों का ट्रांसफर हुआ .
- 11 जूलाई को छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 25 अधिकारियों-कर्मचारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया.
- 24 अगस्त को गृह विभाग ने 18 एडिशनल एसपी का तबादला कर दिया.
- 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 5 सीनियर IAS ऑफिसर्स के विभागों में बदलाव किया