ETV Bharat / state

SI भर्ती पर ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान, कहा- आरक्षण बन रहा रोड़ा - छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग

छत्तीसगढ़ में SI भर्ती (Sub Inspector Recruitment) को लेकर अभ्यार्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "आरक्षण का विवाद है. बाकी हमारे तरफ से कहीं कोई रोक नहीं है."

Home Minister Tamradhwaj Sahu
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 6:07 PM IST

SI भर्ती पर ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया (Sub Inspector Recruitment Process in Chhattisgarh Police Department) जल्द शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. पूरे प्रदेश में लगभग 70 हजार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं, जो सिर्फ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की राह देख रहे हैं. लेकिन प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने के बाद भी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई है. जिसको लेकर अभ्यर्थी अब बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.

सरगुजा दौरे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू: इसके बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सरगुजा दौरे के लिए रवाना हुए. उससे पहले तांगा साहू ने हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि राजिम में मेला स्थल विकसित किया जाएगा. 65 एकड़ जमीन चिह्नांकित कर काम किया जा रहा है. खराब सड़कों को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 15 सालों तक अगर भारतीय जनता पार्टी सड़क बनाना चाहती तो हमारे लिए कोई काम नहीं बचता.

रायगढ़ तरफ की सड़कों के लिए बीजेपी ने कुछ काम नहीं किया. विपक्ष के मेंटेनेंस नहीं कर पाने के सवाल पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रदेश में कहीं कोई राशि की कमी नहीं है. कहीं कोई खराब चीज नहीं है सब व्यवस्थित तरीके से चल रहा है. बीजेपी को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. इसलिए जबरदस्ती कुछ का कुछ बात कर रही है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बदलेगी सरकार! रमन सिंह का दावा, 'जनता का मोहभंग, दिख रहे बदलाव के लक्षण'

भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का प्रयास: केंद्रीय मंत्री का राहुल गांधी को पत्र लिखे जाने पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "राहुल गांधी के पदयात्रा को रोकने के लिए सब प्रयास किया जा रहा है. पूरे देशभर में कहीं कोई की महामारी वाली बात नहीं है. राहुल गांधी की पदयात्रा अब दिल्ली प्रवेश करने वाली है. मूल बात यही है कि विशुद्ध रूप से पदयात्रा को रोकने का प्रयास है. बीजेपी जबरदस्ती कानून बनाकर पदयात्रा रोकने का प्रयास करेगी.

SI भर्ती पर ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया (Sub Inspector Recruitment Process in Chhattisgarh Police Department) जल्द शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. पूरे प्रदेश में लगभग 70 हजार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं, जो सिर्फ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की राह देख रहे हैं. लेकिन प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने के बाद भी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई है. जिसको लेकर अभ्यर्थी अब बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.

सरगुजा दौरे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू: इसके बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सरगुजा दौरे के लिए रवाना हुए. उससे पहले तांगा साहू ने हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि राजिम में मेला स्थल विकसित किया जाएगा. 65 एकड़ जमीन चिह्नांकित कर काम किया जा रहा है. खराब सड़कों को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 15 सालों तक अगर भारतीय जनता पार्टी सड़क बनाना चाहती तो हमारे लिए कोई काम नहीं बचता.

रायगढ़ तरफ की सड़कों के लिए बीजेपी ने कुछ काम नहीं किया. विपक्ष के मेंटेनेंस नहीं कर पाने के सवाल पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रदेश में कहीं कोई राशि की कमी नहीं है. कहीं कोई खराब चीज नहीं है सब व्यवस्थित तरीके से चल रहा है. बीजेपी को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. इसलिए जबरदस्ती कुछ का कुछ बात कर रही है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बदलेगी सरकार! रमन सिंह का दावा, 'जनता का मोहभंग, दिख रहे बदलाव के लक्षण'

भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का प्रयास: केंद्रीय मंत्री का राहुल गांधी को पत्र लिखे जाने पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "राहुल गांधी के पदयात्रा को रोकने के लिए सब प्रयास किया जा रहा है. पूरे देशभर में कहीं कोई की महामारी वाली बात नहीं है. राहुल गांधी की पदयात्रा अब दिल्ली प्रवेश करने वाली है. मूल बात यही है कि विशुद्ध रूप से पदयात्रा को रोकने का प्रयास है. बीजेपी जबरदस्ती कानून बनाकर पदयात्रा रोकने का प्रयास करेगी.

Last Updated : Dec 23, 2022, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.