रायपुर: केंद्रीय जेल रायपुर के 406 कैदियों ने अपने मेहनत से कमाए पैसे को कोरोना संकट से बचाव के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया है. कैदियों ने सहयोग के रूप में 1 लाख 79 हजार 858 की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिया है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कैदियों के इस काम की सराहना की है. गृहमंत्री साहू ने ट्वीट कर सभी कैदियों को बधाई और धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कैदियों की ओर से किया गया यह सहयोग अमूल्य है. यह दर्शाता है कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एक हैं.
-
जेल के बंदियों ने जेल में अपने मेहनत से कमाए ₹1,79,858/- कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में अपना योगदान देकर मानवता का परिचय दिया है।
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनका यह योगदान अमूल्य है।@IBC24News @inhnewsindia @ZeeMPCG@INCChhattisgarh pic.twitter.com/nGNm0yA7iC
">जेल के बंदियों ने जेल में अपने मेहनत से कमाए ₹1,79,858/- कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में अपना योगदान देकर मानवता का परिचय दिया है।
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) April 17, 2020
उनका यह योगदान अमूल्य है।@IBC24News @inhnewsindia @ZeeMPCG@INCChhattisgarh pic.twitter.com/nGNm0yA7iCजेल के बंदियों ने जेल में अपने मेहनत से कमाए ₹1,79,858/- कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में अपना योगदान देकर मानवता का परिचय दिया है।
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) April 17, 2020
उनका यह योगदान अमूल्य है।@IBC24News @inhnewsindia @ZeeMPCG@INCChhattisgarh pic.twitter.com/nGNm0yA7iC