रायपुर: लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों के नाश्ता, दोपहर और रात्रि के भोजन की व्यवस्था गृह विभाग की ओर से निःशुल्क की गई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने इसके लिए पूर्व निर्धारित दरों में वृद्धि की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गृह विभाग ने पुलिसकर्मियों के नाश्ता की पूर्व स्वीकृत दर 15 रुपये प्रति प्लेट से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति प्लेट, दोपहर के भोजन की पूर्व स्वीकृत दर 30 रुपये प्रति प्लेट से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति प्लेट और रात्रि के भोजन की पूर्व स्वीकृत दर 30 रुपये प्रति प्लेट को बढ़ाकर दैनिक व्यय सीमा 70 रुपये की गई है.
बता दें कि पुलिसकर्मियों के लिए नाश्ता और भोजन के लिए पूर्व स्वीकृत दरें 8 फरवरी 2013 से लागू थीं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर गृह विभाग ने इसमें बढ़ोतरी की है.