रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित 'एट होम विथ सीएम' कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मेहनत, अनुशासन और समर्पण को जीवन में सफलता हासिल करने का मूल मंत्र बताया. उन्होंने कहा कि इनकी बदौलत किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले कैडेट्स को दी बधाई
सीएम ने नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है. साथ ही गणतंत्र दिवस परेड में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले और विभिन्न एनसीसी गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया.
एक हफ्ते तक NCC कैडेट्स भी देखेंगे राजधानी का ट्रैफिक इंतजाम
'कोरोना काल में एनसीसी कैडेट्स ने किया बेहतर काम'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में कहा कि एनसीसी जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाने वाला संगठन है. यह अपने कैडेट्स में देशप्रेम, त्याग, साहस और आत्मविश्वास का जज्बा भरता है. एनसीसी के कैडेट्स न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी एक मजबूत होते हैं. सीएम ने कोरोना काल में एनसीसी कैडेट्स की ओर से किए गए कार्यों का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा कि कैडेट्स यातायात प्रबंधन, दवाई, भोजन परिवहन, सेनिटाइजेशन, स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को लगातार जागरूक करते रहे.
सुरक्षा के मद्देनजर 75 NCC कैडेट्स का कराया गया कोविड-19 टेस्ट
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
‘एट होम विथ सीएम’ कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा. उन्होंने छत्तीसगढ़ी लोक और आदिवासी संस्कृति के रंग बिखेरते हुए गणेश वंदना, हरेली गीत, आदिवासी नृत्य, डंडा नृत्य, करमा, सुआ, पंथी नृत्य और राउत नाच की रंगारंग प्रस्तुति दी.